काशी वंदन की तर्ज पर विंध्याचल धाम में होगी सांस्कृतिक संध्या…मंच होगा तैयार

admin

काशी वंदन की तर्ज पर विंध्याचल धाम में होगी सांस्कृतिक संध्या...मंच होगा तैयार

मिर्जापुर : लाखों भक्तों के आस्था का केंद्र मां विंध्यवासिनी धाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. काशी के नमो घाट पर आयोजित होने वाले काशी वंदन के तर्ज पर विंध्याचल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा. विंध्य कॉरिडोर बनने के बाद भक्तों की सुविधा और संस्कृति की जानकारी के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे. इससे श्रद्धालुओं को जानकारी मिल सकेगी. वहीं, श्रद्धालु भक्तिमय माहौल का आनंद उठा सकेंगे. विंध्यधाम में शासन की ओर से सांस्कृतिक संध्या के आयोजन के लिए मंच तैयार कराया जा रहा है. मंच तैयार होने के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी.मां विंध्यवासिनी धाम में स्थित दीवान घाट पर 4.07 करोड़ रुपये की लागत से सांस्कृतिक संध्या एवं आरती मंच का निर्माण कराया जाएगा. अभी तक गंगा घाट पर गंगा आरती करने में दिक्कत होती थी. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराने लिए मंच नहीं था. ऐसे में सांस्कृतिक संध्या व आरती का मंच तैयार हो जाने के बाद दिक्कत नहीं होगी. वहां आसानी से कार्यक्रम का आयोजन हो सकेगा.श्रद्धालुओं को मिलेगी बेहतर सुविधामां विंध्यवासिनी धाम के साथ ही कालीखोह रोपवे पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी. जिससे दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को आसानी से बेहतर सुविधा मिल सके. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार विंध्यनगरी के विकास के साथ आर्थिक शक्ति को बढ़ा रही है. ऐसे में धाम के विकास के साथ ही पर्यटकों के लिए सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. इससे छोटे-छोटे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 19:59 IST

Source link