काशी के तर्ज पर बुंदेलखंड के इस जिले में भी होगी महाआरती! पहुंज नदी बनेगी गवाह 

admin

काशी के तर्ज पर बुंदेलखंड के इस जिले में भी होगी महाआरती! पहुंज नदी बनेगी गवाह 



शाश्वत सिंह/झांसी. काशी की मशहूर गंगा आरती के तर्ज पर अब झांसी में भी नदी की महाआरती शुरु की जाएगी. झांसी शहर से गुजरने वाली प्रमुख नदी पहुंज की महाआरती की जायेगी. झांसी के नागरिकों द्वारा यह प्रथा नवरात्रि से शुरु की जायेगी. पहुंज नदी को स्वच्छ रखने और स्वच्छता का संदेश देने के लिए यह प्रथा शुरु की जा रही है. झांसी के सभी धार्मिक संस्थाओं के लोग एक साथ मिलकर इस महाआरती का आयोजन करेंगे.पहुंज नदी की बुंदेलखंड की प्रमुख नदियों में से एक है. यह नदी झांसी शहर के बीच से गुजरती है. पिछ्ले कई वर्षों से पहुंज नदी गंदगी और अतिक्रमण का शिकार हो गई है. इसकी सफाई के कई प्रयास असफल हो गए हैं. झांसी की पूर्व सांसद उमा भारती ने इस नदी को गोद भी लिया था. इसके बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं आया. अब झांसी के नागरिकों ने खुद यह जिम्मेदारी उठा ली है कि नदी को साफ करेंगे और इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाएंगे.हर वर्ष नवरात्रि में होगा आयोजनपूर्व मंत्री प्रदीप जैन ने कहा कि इस पूरे आयोजन में प्रशासन का सहयोग सिर्फ व्यवस्था बनाने में लिया जाएगा. पूरा खर्च झांसी के नागरिक ही उठाएंगे. आरती समिति के अध्यक्ष पीयूष रावत ने बताया कि शहरवासियों में पहुंज नदी और उसकी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. इस नवरात्रि से इसकी शुरुआत होगी. हर वर्ष में 4 नवरात्रि आती है. हर नवरात्रि पर यह आयोजन किया जाएगा..FIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 20:14 IST



Source link