Case Registered Against Unknown Policemen: दलित नेता चंद्रशेखर रावण शनिवार दोपहर अल्ताफ के परिजनों से मिलने कासगंज पहुंचे. वहां से अल्ताफ के पिता को लेकर वे कासगंज के एसपी रोहन पी बोत्रे से मिले. यहां अल्ताफ के पिता ने एसपी को अपनी तहरीर दी जिसमें आरोपियों के नाम भी लिखे गए थे. हालांकि एक दिन पहले अल्ताफ के पिता ने डाक से भी एक तहरीर दी थी. इसी तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
Source link