Karwa Chauth Moon Rise Time: करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद? जानें लखनऊ, कानपुर से लेकर नोएडा तक की टाइमिंग

admin

Karwa Chauth Moon Rise Time: करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद? जानें लखनऊ, कानपुर से लेकर नोएडा तक की टाइमिंग

हाइलाइट्सदेश भर की सुहागिनों के लिए आज सबसे बड़ा व्रत देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है आज सभी सुहागिन महिलाओं को चांद के निकलने का इन्तजार लखनऊ. देश में सुहागिनों का सबसे बड़ा व्रत करवा चौथ रविवार को धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. करवा चौथ के त्योहार को लेकर सुहागिन महिलाओं ने भी खास तैयारियां की हैं. आज के दिन चांद का दीदार काफी अहम होता है. दिन भर निर्जला व्रत के बाद सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती है. रात में चांद को देखकर वे अपना व्रत तोड़ती हैं. ऐसे में सभी आज के दीं बेसब्री से चांद निकलने का इन्तजार बेसब्री से करते हैं.करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं और कई जगह कुंवारी लड़कियां भी व्रत रखती हैं. इस दिन 16 श्रृंगार कर महिलायें दिन भर बिना अन्न और जल के व्रत रखती हैं ताकि उनके पतियों की आयु लंबी और घर में समृद्धि भी आए. उत्तर भारत में करवा चौथ का काफी महत्व है. यही वजह है कि शनिवार को बाजारों में काफी रौनका देखने को मिली. महिलाओं ने आभूषणों से लेकर कपड़ों तक कि जमकर खरीददारी की.कब निकलेगा चांद?आंचलिक मौसम विज्ञानं केंद्र के मुताबिक राजधानी लखनऊ में करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय शाम 07:42 बजे है. वहीं कानपुर की बात करें तो यहां चांद रात 07:47 बजे दिखाई देगा. उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों  की बात करें तप नोएडा में चांद 07:52 बजे, प्रयागराज में 07:42, अयोध्या में रात 07:38 बजे दिखाई देगा. वाराणसी में चांद निकलने के समय रात 07.32 हैं. तो वहीं बरेली में चांद 07.46 बजे, गाजियाबाद में 07:52 बजे और आगरा में 07.55 बजे निकलेगा.FIRST PUBLISHED : October 20, 2024, 11:02 IST

Source link