गोरखपुर. करवा चौथ का त्योहार नजदीक आते ही गोरखपुर के बाजारों में रौनक छा गई है. 5 दिन बाद आने वाले इस खास पर्व के लिए सुहागिन महिलाएं अपने फैशन और शॉपिंग की तैयारियों में जुटी हैं. मंगलवार को शहर के बड़े-बड़े कपड़े और ज्वेलरी शोरूम में खरीददारों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें नवविवाहित युवतियों का उत्साह देखते ही बन रहा था. करवा चौथ के मौके पर इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में हैं डिजाइनर लहंगे हैं और इसकी मांग भी लगातार बढ़ रही है.
ब्राइडल लुक का बढ़ा क्रेज
इस बार करवा चौथ के दिन दुल्हन की तरह तैयार होना नवविवाहित युवतियों के बीच ट्रेंड बन चुका है. उनकी पहली पसंद डिजाइनर लहंगे हैं, जो कई रेंज में उपलब्ध है. गोरखपुर के बाजारों में 5 हजार से लेकर 50 हजार तक के लहंगे उपलब्ध हैं. मल्टीलेयर, बनारसी, प्रिंटेड और शरारा कट लहंगों की खास वैरायटी से बाजार सजा हुआ है. लहंगा व्यापारी बताते हैं कि इस बार लहंगों की 20 से अधिक वैरायटी आई है, जो ग्राहकों को ना सिर्फ आकर्षित कर रहा है बल्कि खरीद भी रहे हैं.
गिफ्ट में रिंग और नेकलेस है हिट
करवा चौथ पर पत्नियों के लिए गिफ्ट खरीदने में पति भी पीछे नहीं हैं. गोरखपुर के ज्वेलरी शोरूम में इस बार रिंग और नेकलेस की सबसे ज्यादा मांग है. ज्वेलरी कारोबारी सुमित ने लोकल 18 को बताया कि सोने के दाम ज्यादा होने के बावजूद लोग रिंग गिफ्ट करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. सोने, हीरे और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग लगातार बनी हुई है और रोजाना रिंग बिकने का सिलसिला शुरू है. पत्नियों को खुश करने के लिए पति अपनी क्षमता के हिसाब से नेकलेस और अन्य आभूषण खरीद रहे हैं.
बाजार में चूड़ियों की बढ़ी डिमांड
गोरखपुर के उर्दू बाजार और हिंदी बाजार में करवा चौथ की तैयारी जोरों शोरों पर है. करवा चौथ शुरू होने से पहले ही बाजार गुलजार हो गया है और महिलाएं शॉपिंग खूब जमकर कर रही है. वही, चूड़ियों की वैरायटी में भी कई चूड़ियां महिलाओं को पसंद आ रही है. ब्राइडल चूड़ा से लेकर बनारसी चूड़ी और आगरा से लेकर राजस्थानी चूड़ी भी महिलाओं की पहली पसंद बन रही है. इन चूड़ियों की वैरायटी और दाम भी बेहद अलग है. 100 रुपए से शुरू होने वाली यह चूड़ियां हजार रुपए तक बिक रही है.
Tags: Designer clothes, Gorakhpur news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 21:02 IST