Karwa Chauth 2023 : मेहंदी लगाने से पहले और बाद में इन बातों का रखें ध्यान, रचेगी बेहतरीन

admin

PHOTOS: झारखंड के सबसे बड़े पुल पर सेल्फी पॉइंट, मसानजोर डैम बढ़ा रहा आकर्षण, कहलाएगा शिबू सोरेन सेतु


ऋषभ चौरसिया/लखनऊ:करवा चौथ, पति-पत्नी के रिश्ते का महत्वपूर्ण पर्व है.इस दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति की लंबी आयु की कामना करती है और निर्जला उपवास करती है.इस अवसर पर, महिलाएं सोलह श्रृंगार करती है और दुल्हन की तरह सजती है.श्रृंगार की शुरुवात मेंहदी लगाने से होती है और त्योहार के एक से दो दिन पहले महिलाएं बाजारों में मेंहदी लगवाने जाती है और अपने साजन के नाम की मेंहदी लगवाती है.

राजधानी लखनऊ में सुहागिन स्त्रियों में खरीदारी के साथ-साथ मेहंदी लगवाने की उत्सुकता देखी जा सकती है.हर कोई मेहंदी आर्टिस्ट के पास अपने पसंद की डिजाइन लेकर पहुंच रहा है.लखनऊ की पेशेवर मेहंदी आर्टिस्ट नाजिया, जो अपनी बहन रबीना और सबीना के साथ मेहंदी लगाने का काम कर रही है,उनका कहना है,कि करवाचौथ के अवसर पर सुहागिन महिलाएं, दूल्हा-दुल्हन और पति पानी पिलाते हुए और चांद को देखते हुए इस तरह की मेहंदी ज्यादा पसंद कर रही है.

मेंहदी लगवाने से पहले इन बातों का रखे ध्याननाजिया ने बताया कि अगर हाथों में मेहंदी का गाढ़ा रंग चाहिए तो कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है.मेहँदी लगवाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लेना चाहिए, फिर मेहंदी लगवाने के बाद दो से तीन घंटे तक सूखने देना चाहिए.उसके बाद नींबू और चीनी का घोल लगाना चाहिए.और कोशिश यही करनी चाहिए कि हाथ जल्दी ना धोएं, जब तक मेहंदी की परत अपने आप नहीं उतर जाती.इनके यहां मेहँदी 500 रुपए से लगने लगती है और रेट डिजाइन के आधार पर बढ़ता रहता है.

करवाचौथ स्पेशल डिजाइनमेहंदी लगाना एक कला है और यह कला हर किसी के पास नहीं होती है. नाजिया का कहना है कि वह हर साल कुछ नया डिजाइन लेकर आती रहती है.इस बार एक हाथ में पत्नी और दूसरे हाथ में पति के साथ डबल फिगर वाली स्पेशल मेहंदी उनके यहां खास है और महिलाएं इसे खूब पसंद कर रही है.कम पैसे में भी लग जाएंगे मेंहदी,किसी के पास 500 रुपए न्यूनतम शुल्क नहीं है तो वह उनके जूनियर आर्टिस्ट से सिंपल डिजाइन वाली मेंहदी लगवा सकता है,जिसकी कीमत 200 से 300 रुपए होती है.

दिल्ली से लगवाने आई मेंहदी

यहां पर मेहंदी लगवाने वाली नियति ताजपुरिया का कहना है कि वह काफी सालों से इन बहनों से मेहँदी लगवा रही है.यहां पर जिस डिजाइन की मेहंदी लगवानी होती है, वह लग जाती है.उनका कहना है कि इस बार वह कपल और चिड़िया वाली डिजाइनर मेहंदी लगवाई है.वहीं, दिल्ली से आई हुई साहिबा ने बताया कि वह खास तौर पर लखनऊ मेहंदी लगवाने आई है, उन्होंने मोटे डिजाइन वाली मेहंदी लगवाई है जिससे कलर खिल कर आता है.उनका कहना है कि मेहंदी कई डिजाइन की होती है, लेकिन करवाचौथ के लिए जो मेहंदी लगवाते हैं, वह ज्यादा स्पेशल होती है.

यहां लगवाए मेंहदीआप भी अगर इन बहनों से मेंहदी लगवाना चाहते तो आना होगा फॉर्च्यून पार्क के सामने बिल्डिंग में.आप को वहां स्टॉल दिख जाए गा,आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते है.
.Tags: Hindi news, Karwachauth, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 08:22 IST



Source link