विजय कुमार/नोएडा: हर साल करवा चौथ कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल 1 नवंबर (बुधवार) को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. जिसको लेकर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में महिलाओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.वहीं करवा चौथ को लेकर पूजा-पाठ के समान और मेहंदी लगाने वालों की दुकान भी सजी हुई है. जहां पर काफी संख्या में महिलाओं का जमावड़ा देखा जा सकता है. बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़ को देखकर दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशी झलक रही है.
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के तमाम मुख्य बाजारों में इन दिनों करवा चौथ को लेकर एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. नोएडा के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले सौरभ बताते हैं कि पिछले कुछ महीनो से मार्केट का हाल ज्यादा अच्छा नहीं था लेकिन करवा चौथ के नजदीक होने के चलते लोगों की काफी भीड़ यहां पर आ रही है और जमकर खरीदारी कर रही है.
बाजार में रौनक से खुश दिखे दुकानदारदुकानदारों ने बताया कि करवा चौथ को लेकर मिलने वाला मटका 20 रुपए, स्पेशल मटका 50 रुपए का है. करवाचौथ के लिए नॉर्मल दिए 5 रुपए और स्पेशल दिए 20 रुपए के हैं. साथ ही करवा चौथ को लेकर बनाई गई पूजा पाठ की नार्मल थाली 100 रुपए और स्पेशल थाली 250 रुपए की है.दुकानदार तारिक ने बताया कि कुछ दिनों बाद ही करवा चौथ है और फिर दिवाली है जिसको लेकर लगातार लोग अपने परिजनों के साथ आ रहे हैं और अलग-अलग तरह के कपड़े और सामान यहां से खरीद रहे हैं, वही करवा चौथ के मौके पर महिलाएं पूजा पाठ का सामान खरीद रही है.
नए-नए डिजाइन की मेहंदी का बढ़ा क्रेजमेहंदी की दुकान चला रहे दुकानदार बीरबल ने बताया कि वह करीब 20 साल से रवि मेहंदी आर्टिस्ट नाम की दुकान चला रहे हैं. जहां पर करवा चौथ के मौके को देखते हुए 40 से 50 लोगों का स्टाफ उनके यहां मेहंदी लगाने का काम कर रहा है, उन्होंने बताया कि इस बार उनके यहां 3D मेहंदी,राजस्थानी मेहंदी, मारवाड़ी मेहंदी आदि तमाम तरह की मेहंदी का डिजाइन है. जिसे महिलाएं बहुत पसंद कर रही हैं. उन्होंने बताया कि अगर कोई महिला एक हाथ में मेहंदी लगा रही है तो 500 रुपए और दोनों हाथों में लगवा रही है तो 1,000 रुपए फीस ली जा रही है, वहीं हथेली से लेकर पूरे हाथों में मेहंदी लगाने का मूल्य 1500 रुपए है, वहीं हाथों और पैरों दोनों में मेहंदी लगाने का मूल्य 2,000 से लेकर 2,500 रुपए तक चल रहा है.
.Tags: Local18, Noida news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 18:35 IST
Source link