Karwa Chauth 2023: कानपुर में इतने बजे होगा करवा चौथ के दिन चांद का दीदार, जानें समय और पूजन का मुहूर्त

admin

Karwa Chauth 2023: कानपुर में इतने बजे होगा करवा चौथ के दिन चांद का दीदार, जानें समय और पूजन का मुहूर्त



अखंड प्रताप सिंह/कानपुरः हिंदू धर्म में करवा चौथ का व्रत विशेष माना गया है. इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं करवा चौथ काव्रत रखती हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक, करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाएगा. इस साल करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को पड़ रहा है. करवाचौथ पर महिलाएं बेसब्री के साथ चांद का इंतजार करती है. दरअसल, करवाचौथ का व्रत बिना चंद्रमा की पूजा के अधूरा रहता है. ऐसे में आइये जानते हैं इस दिन कानपुर में चांद किस समय निकलेगा?करवा चौथ का त्योहार पति-पत्नी के बीच प्यार,स्नेह और विश्वास के प्रतीक का पर्व है. इस दिन सुहागिन महिलाएं दिनभर निर्जला व्रत रखते हुए करवा माता की पूजा करती हैं और शाम को चांद के दर्शन करते हुए व्रत खोलती हैं. इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल करवा चौथ की पूजा का समय 1 नवंबर 2023 को शाम 5:36 से शुरू होकर शाम 6:54 तक है. करवा चौथ पर करवा माता के साथ भगवान शिव, मां पार्वती, स्वामी कार्तिकेय और भगवान गणेश की पूजा-आराधना की जाती है.करवा चौथ पर चंद्रोदय का समयकानपुर के मौसम वैज्ञानिक एस एन पांडे ने बताया कि इस बार 1 नवंबर करवा चौथ का चांद कानपुर महानगर में 8:15 पर निकलेगा. वहीं आसपास के जनपदों में भी दो-तीन मिनट के अंतराल में यह चांद निकलेगा..FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 21:27 IST



Source link