Karwa Chauth 2023: जरकन, बनारसी, सिफोन…यहां मिलती हैं डिजाइनर साड़ियां, शादियों के लिए भी खास ये बाजार

admin

Karwa Chauth 2023: जरकन, बनारसी, सिफोन...यहां मिलती हैं डिजाइनर साड़ियां, शादियों के लिए भी खास ये बाजार



सत्यम कटियार/फर्रुखाबादः करवाचौथ पति-पत्नी के रिश्ते का महत्वपूर्ण पर्व है. सुहागिन स्त्रियां इस दिन पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. इस दिन निर्जला उपवास करती हैं. वही महिलाएं रात में पूजा के बाद फिर चांद को देखकर व्रत खोलती हैं. वही इस अवसर पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं सजती-संवरती हैं और अपनी शादी के जोड़े, सुंदर लहंगा, ज्वेलरी और साड़ी पहनकर पूजा करती हैं. ऐसे पर्व में करवा चौथ के लिए महिलाएं पहले से ही खरीदारी करने लगती हैं.

अगर आप भी इस अवसर पर नई और फैंसी साड़ी पहनना चाहती हैं, तो फर्रुखाबाद के कमालगंज में ओम साईं मार्केट आपके लिए खास हो सकता है. यहां आपको आपकी पसंद के अनुसार विभिन्न डिजाइन के लहंगे, साड़ी कम दामों में मिल रही हैं.

महिलाओं का पसंदीदा मार्केटओम साई मार्केट जो कमालगंज में स्थित है. यहां पर महिलाओं को उनकी पसंदीदा चीजों की खरीदारी करने का मौका मिलता है. यहां पर साड़ी सहित 50 प्रकार के महिलाओं के फैंसी साड़ी उपलब्ध हैं. दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि ओम साई मार्केट फर्रुखाबाद के कमालगंज कस्बे में मौजूद है. यहां पर करवाचौथ के पर्व को लेकर हर प्रकार की साड़ी मिलती है.

दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूदLocal18 को दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि उनकी ओम साई कृपा दुकान पर फैंसी साड़ियां मौजूद हैं. जो महिलाओं को पसंद आ रही हैं. दुकान पर इस समय पर करवाचौथ को लेकर अच्छी बिक्री हो रही है. जिससे इन्हे दिन में 3 से 4 हजार रुपए की प्रतिदिन बचत हो जाती है. वही महीने में 60 हजार से अधिक का लाभ हो जाता हैं.

200 रुपए से होती है साड़ी की शुरुआत200 रुपये में अच्छी साड़ी तो 2000 में लहंगा मिलता है. दुकानदार अमित गुप्ता का कहना है कि ऑर्गेंजा, सुकेंसवर्क, जरकन, बनारसी, सिफोन, हल्की कागज जैसी साड़ी की अधिक बिक्री हो रही है. वही आगे के दिनों में शादी का सीजन आ गया है और बाजार में 200 रुपए से यहां साड़ी 4000 हजार रुपए तक की साड़ियां मौजूद है.
.Tags: Farrukhabad news, Karwachauth, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 18:20 IST



Source link