Karva Chauth Facial Tips know here get instant glow on his face brmp | इस करवाचौथ आप भी दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो करें ये काम, लगेंगे सिर्फ 10 मिनट, चमकने लगेगा चेहरा

admin

इस करवाचौथ आप भी दिखना चाहती हैं खूबसूरत तो करें ये काम, लगेंगे सिर्फ 10 मिनट, चमकने लगेगा चेहरा



Karva Chauth Facial Tips: 24 अक्टूबर को करवाचौथ है. यह दिन विवाहित महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. इस दिन हर महिला चाहती है कि वो काफी खूबसूरत दिखे, इसके लिए ज्यादातर महिलाएं ब्यूटी पार्लर का रुख करती हैं, लेकिन कोरोना काल में ज्यादातर ब्यूटी पार्लर बंद हैं, ऐसे में घर पर ही कुछ चीजों की मदद से आप फेशियल कर सकती हैं. इसके लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी. 
सबसे अच्छी बात है कि घर पर बने इस फेशियल से आपको चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो मिल सकता है और इससे स्किन को किसी तरह का नुकसान भी नहीं होगा. इसमें आपको सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा.
1. पहला स्टेप
फेशियल के पहले स्टेप में आपको स्किन एक्सफोलिएट करना होगा. 
इसके लिए सबसे पहले चावल का आटा लें. 
अब इसमें दूध की मलाई डालें.
अब इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और अपने चेहरे पर लगाएं.
इसके बाद स्क्रब की तरह चेहरे को रगड़ें.
 इससे आपके स्किन का सारा मैल बाहर आ जाएगा.
फायदा- चावल के आटे में कई ऐसे गुण मौजूद हैं, जो आपकी स्किन को गहराई से साफ करने में मदद करते हैं. इसके साथ ही दूध की मलाई आपकी स्किन को सॉफ्ट बनाती है. 
2. दूसरा स्टेप
चेहरे पर मसाज करने से पहले अपने चेहरे को सादे पानी से अच्छी तरह साफ करें.
इसके बाद चेहरे पर घर पर तैयार की कई फेशियल क्रीम लगाएं.
फेशियल क्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले दूध की मलाई लें.
अब इसमें 1 चुटकी हल्दीऔर बेसन डालें.
इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें.
ये भी पढ़ें: Benefits of Rajma:इस वक्त करें प्रोटीन से भरपूर राजमा का सेवन, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां, मिलेंगे यह जबरदस्त लाभ
फायदा- इस क्रीम से आपकी स्किन को नमी मिलेगी, साथ ही आपके चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल भी निकल जाएगा. इससे आपकी स्किन टाइट होती है, साथ ही चेहरे की झुर्रियां भी ठीक होती हैं. 
3. तीसरा स्टेप
तीसरा स्टेप बहुत ही आसान है, इसमें आपको फेस पैक लगाना है. 
फेस पैक भी आप घर पर तैयार कर सकते हैं.
इसके लिए आपको दूध की मलाई, थोड़ा सा शहद और आधा टी स्पून हल्दी चाहिए.
इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करें.
 इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं.
करीब 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को सादे पानी से साफ करें.
इस पैक को लगाने से आपके चेहरे की रंगत निखरकर आएगी.
फायदा- इससे स्किन की कई समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है. रुखी और बेजान स्किन में इस फेशियल को करने से आपको बहुत ही फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: Bath Salts Benefits: पानी में ये चीज मिलाकर नहाएं, मिलेंगे जबरदस्त फायदे, बस जान लें स्नान का सही तरीका
‘खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.’



Source link