रिपोर्ट- वसीम अहमदअलीगढ़: यूपी के एक विधायक करवा चौथ पर सुर्खियों में रहे. चूड़ी विक्रेता तो बहुत देखा होगा आपने. लेकिन अगर कोई विधायक चूड़ीयां बेचे तो क्या कहेंगे, जी हां करवा चौथ पर अलीगढ़ के इगलास से भाजपा विधायक ने दुकान पर चूड़ियां बेचते नजर आए. दरअसल, इगलास क्षेत्र से लगातार दूसरी बार भाजपा के विधायक राजकुमार सहयोगी बृहस्पतिवार को करवा चौथ के दिन ग्राहकों की भीड़ को संभालने के लिए परिजनों व स्टाफ संग अपनी चूड़ियों की दुकान पर जा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने खुद चूड़ियां बेचीं और ग्राहकों को उत्पाद दिखाकर उन्हें संतुष्ट किया. बीजेपी एमएलए ने कहा कि विधायकी अल्प समय के लिए, मगर व्यापार जीवन भर का है.
गौरतलब है कि विधायक राजकुमार सहयोगी का रेलवे रोड पर चूड़ियों का काफी पुराना व्यापार है. वे खुद लंबे समय से इस दुकान पर बैठते रहे हैं. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य और स्टाफ भी मौजूद रहता है. अब विधायक बनने के बाद दुकान पर बैठना कम हो गया है. मगर कभी कभी दुकान पर बैठते हैं. हालांकि, विधायक बनने के बाद उनके बेटे हिमांशु सहयोगी दुकान संभालते हैं. लेकिन खास मौकों पर विधायक राजकुमार भी दुकान संभालते हैं.
विधायक से पहले वे व्यापारी हूं…विधायक राजकुमार सहयोगी ने NEWS 18 LOCAL को जानकारी देते हुए बताया कि त्योहार पर ग्राहकों की भीड़ के मद्देनजर वे दिन भर दुकान पर मौजूद रहे और खुद दुकानदारी करते हुए चूड़ियां बेचीं. इस दौरान एक ही बात कही कि वे वर्तमान में पार्टी के आशीर्वाद से विधायक हैं. मगर विधायक से पहले वे व्यापारी हैं. इस व्यापार से उनका व उनके परिवार का पोषण होता है.
इसलिए आज भी दुकान पर बैठता हूं. त्योहार पर दुकान पर बैठना जरूरी महसूस हुआ. जिससे लोगों का बहुत प्यार मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, BJP MLA, Karva Chauth, UP BJP, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 12:28 IST
Source link