karun nair possible test return after 8 long years india a team for england tour ind vs eng test series 2025 | Karun Nair: 8 साल का ‘वनवास’ खत्म कर टीम इंडिया में लौटेगा ये खूंखार बल्लेबाज! अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने को बेताब

admin

karun nair possible test return after 8 long years india a team for england tour ind vs eng test series 2025 | Karun Nair: 8 साल का 'वनवास' खत्म कर टीम इंडिया में लौटेगा ये खूंखार बल्लेबाज! अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने को बेताब



India vs England Test Series: भारतीय टीम इसी साल जून में इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना भी बाकी है. BCCI ने एक बड़ा फैसला लिया कि सीरीज से पहले भारत ‘ए’ टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी और 30 मई से कैंटरबरी के स्पिटफायर ग्राउंड, सेंट लॉरेंस में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. दूसरा चार दिवसीय मैच 6 जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेला जाएगा. भारत की इस टीम में वो स्टार बल्लेबाज शामिल हो सकता है, जो पिछले 8 सालों से टेस्ट टीम में वापसी का इंतजार कर रहा है. इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भी दावेदारी पेश की हुई है.
खत्म होगा 8 साल का वनवास!
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि 33 साल के भारतीय बल्लेबाज करुण नायर की, जिन्होंने 2016 में टेस्ट डेब्यू किया और 2017 के बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं. अब उनका यह लंबे इंतजार खत्म होने की कगार पर है, क्योंकि PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार करुण नायर को इंडिया ए टीम में जगह मिलना तय है. घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस बल्लेबाज को BCCI अब इनाम देने की तैयारी में है. नायर अगर इंडिया ए में मौका मिलने के बाद अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनका 20 जून से शुरू हो रही भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी शामिल होना लगभग तय हो जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो वह 8 साल बाद भारत के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे.
घरेलू क्रिकेट में लगाया रनों का अंबार
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रनों और शतकों की झड़ी लगाते हुए सबका ध्यान खींचा है. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और प्रीमियर रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. नायर ने रणजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 863 रन के साथ सीजन खत्म हुआ. इसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं और उनका औसत 54 रहा. इतना ही नहीं, 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी करुण का बल्ला बोला, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में 779 रन बनाए. इस दौरान 5 शतक भी ठोके. इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद वह अब टीम इंडिया में वापसी का दम भर रहे हैं.
तिहरा शतक लगाकर बने हीरो
करुण नायर ने टेस्ट क्रिकेट में 2016 में डेब्यू किया था. अपने तीसरे ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक लगाकर वह हीरो बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में हुए इस मुकाबले में 303 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे वह टेस्ट इतिहास में वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक लगाने का कमाल करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए. हालांकि, 2017 के बाद से उन्हें टीम में जगह नहीं मिली. उन्होंने 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 374 रन बनाए.
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
अभी टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल रहे हैं, जिसकी शुरुआत पिछले हफ्ते हुई. इस लीग में दो महीनों तक फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. ऐसे में इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई सेलेक्टर्स के पास टीम चयन पर काम करने के लिए पर्याप्त समय है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सेलेक्टर्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ के दौरान टेस्ट टीम का चयन करेंगे.



Source link