karun nair not in champions trophy indian team chief selector ajit agarkar said we cannot fit everyone | शतक पर शतक! 700 का औसत, फिर भी नायर को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? अगरकर ने बताया

admin

karun nair not in champions trophy indian team chief selector ajit agarkar said we cannot fit everyone | शतक पर शतक! 700 का औसत, फिर भी नायर को टीम में क्यों नहीं मिली जगह? अगरकर ने बताया



Karun Nair: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इस टीम में उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. वहीं, करुण नायर को इस टीम में जगह नहीं मिली है, जो मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में हैं और 700 से ऊपर की औसत से रन बना रहे हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा टीम चयन के बाद प्रेस से मुखातिब हुए, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए. करुण नायर को न तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए और ना ही इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया. इस पर अगरकर ने बयान भी दिया. आइए जानते हैं क्या बोले अगरकर…
शतक पर शतक और 700 का औसत…
विदर्भ के कप्तान करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से आग उगल रहे हैं. 50 ओवर फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में उन्होंने 7 पारियों में 5 शतक ठोक दिए. इतना ही नहीं, इस बल्लेबाज ने 752 के घातक बैटिंग औसत से 752 रन बनाए हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हैं. उनके इस प्रदर्शन के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह बल्लेबाज भारतीय टीम में वापसी कर सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चैंपियंस ट्रॉफी टीम में तो उनके चुने की संभावना कम थी, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें मौका दिया जा सकता था. हालांकि, यहां भी उन्हें जगह नहीं मिली.
नायर पर क्या बोले अगरकर?
अजीत अगरकर ने करुण नायर के विजय हजारे ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘700+ औसत से एक टूर्नामेंट में रन बनाने वाले करुण नायर का यह प्रदर्शन खास है.’ उन्हें टीम में जगह न दिए जाने पर चीफ सेलेक्टर ने कहा, ‘फिलहाल टीम में उनका जगह बनाना मुश्किल है.’ अगरकर ने आगे कहा, ‘इस तरह के प्रदर्शन अक्सर नहीं होते. हालांकि, केवल 15 स्थान स्लॉट होने के कारण, हम सभी को टीम में शामिल नहीं कर सकते.’
भारत के लिए जड़ चुके हैं तिहरा शतक
याद दिला दें कि करुण नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच में यह ट्रिपल सेंचुरी बनाई थी. हालांकि, इसके बाद वह लगातार टीम में जगह बनाने में कामयाब नहीं रहे. नायर 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें 374 रन हैं. वहीं, 2 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 46 रन बनाए हैं. 
चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.
नोट – हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलेंगे.



Source link