सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: सनातन धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का महत्व बहुत अधिक माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक महीने के पूर्णिमा तिथि के दिन पवित्र नदियों में स्नान दान करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष आराधना की जाती है. ज्योतिष गणना के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा नवंबर माह में है. ऐसी स्थिति में इस साल कार्तिक पूर्णिमा पर बीवर मून का खास संयोग भी बन रहा है. पूर्णिमा तिथि के दिन ऐसा संयोग बनने से इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी पर इसका सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव दिखेगा.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वेदों में चंद्रमा को मन का कारक बताया गया है यानी चंद्रमा मन का कारक ग्रह होता है. ऐसे में पूर्णिमा तिथि के दिन चंद्रमा की स्थिति में परिवर्तन से राशियों से संबंधित जातकों की जिंदगी में भी खास परिवर्तन देखने को मिलेगा. कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस संयोग से कई राशि के जातक की किस्मत खुलेगी.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातक के लिए चंद्रमा की स्थिति में बदलाव होने से आमदनी में वृद्धि होगी. नौकरी में उन्नति होगी, माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा, धन संबंधित तमाम परेशानियां दूर होगी.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातक के लिए यह संयोग काफी मंगलकारी रहेगा. जीवन में सकारात्मक का संचार होगा, माता लक्ष्मी की कृपा से धन संबंधित सभी परेशानियां दूर होंगी, व्यापार में वृद्धि होगी, दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी, नौकरी पैसा करने वाले जातक को उत्तम परिणाम मिलेंगे.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातक के लिए आर्थिक स्थिति मजबूत होगा. नौकरी में प्रमोशन होगा, मानसिक परेशानियों से निजात मिलेगी, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक के मानसिक विकार दूर होंगे. माता लक्ष्मी की कृपा से वरदान स्वरुप धन प्राप्त होगा, नौकरी व्यापार में तरक्की मिलेगी.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता
.Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac SignsFIRST PUBLISHED : November 24, 2023, 17:00 IST
Source link