Karnataka vs Uttar Pradesh: भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी खेल जा रही है. कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के बीच पहला दिन रोमांच से भरपूर रहा. पहले दिन उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. कर्नाटक को मैच में बड़ा झटका लगा. जब उसका एक स्टार खिलाड़ी मैच में चोटिल हो गया. उत्तर प्रदेश के लिए सौरभ कुमार ने चार विकेट झटके.
ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
उत्तर प्रदेश के लिए पारी का सातवां ओवर शिवम मावी करने आए. उन्होंने मयंक अग्रवाल के खिलाफ बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी की. आखिरी गेंद उन्होंने शॉट रखी, जिस पर मयंक अग्रवाल बुरी तरह से बीट हो गए. गेंद पहले उनके हाथ पर लगी और फिर सीधा पसलियों से टकराते हुए निकल गई. शरीर से गेंद लगने के बाद वो दर्द से कराहते हुए दिखाई दिए. इस दौरान उन्हें इस तरह देख फिजियो को मैदान पर आना पड़ा. जिसके बाद मयंक जमीन पर लेटे हुए दर्द में दिखाई दिए. इसके बाद मयंक अग्रवाल उठ खड़े हुए, लेकिन वह ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके और आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 10 रन बनाए.
https://t.co/Pzpv0utrNy
— Rubin Ahmad (@robinah29093042) June 6, 2022
टीम इंडिया से चल रहे बाहर
मयंक अग्रवाल बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना है. आईपीएल 2022 के दौरान भी मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक की गेंद पर चोटिल हो गए थे. मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 1488 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों ने दिखाया दम
उत्तर प्रदेश के कप्तान करण शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे मावी और सौरभ ने सही साबित करने की पूरी कोशिश की. बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और तेज गेंदबाज शिवम मावी ने मिलकर सात विकेट चटकाए, जिससे उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल के पहले दिन कर्नाटक का स्कोर सात विकेट पर 213 रन कर दिया. सौरभ कुमार ने चार और शिवम मावी ने तीन विकेट हासिल किए.
रवि कुमार ने दिखाया दम
कर्नाटक की ओर से सिर्फ सलामी बल्लेबाज रवि कुमार समर्थ (57) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए. के सिद्धार्थ (37), करूण नायर (29) और कप्तान मनीष पांडे (27) ने क्रीज पर टिकने के बाद अपने विकेट गंवाए. दिन का खेल खत्म होने पर श्रेयस गोपाल 26 जबकि विजय कुमार विशाक 12 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले कप्तान पांडे और सिद्धार्थ ने इसके बाद टीम का स्कोर तीन विकेट पर 163 रन तक पहुंचाया. सौरभ ने 56वें ओवर में पांडे और श्रीनिवास शरत (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर कर्नाटक को दोहरा झटका दिया.