Karnataka ruturaj gaikwad Maharashtra in Vijay Hazare Trophy semifinals devdutt padikkal 102 prasidh krishna | देवदत्त पडिक्कल का शतक, प्रसिद्ध कृष्णा का कहर…सेमीफाइनल में कर्नाटक, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम भी जीती

admin

Karnataka ruturaj gaikwad Maharashtra in Vijay Hazare Trophy semifinals devdutt padikkal 102 prasidh krishna | देवदत्त पडिक्कल का शतक, प्रसिद्ध कृष्णा का कहर...सेमीफाइनल में कर्नाटक, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम भी जीती



Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक और महाराष्ट्र की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. चार बार की चैम्पियन कर्नाटक ने एक रोमांचक मुकाबले में बड़ौदा को पांच रन से हराया. वहीं, महाराष्ट्र ने शनिवार को पंजाब को 70 रन से हरा दिया. कर्नाटक की जीत में देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा चमके. पडिक्कल ने जोरदार शतक लगाया तो कृष्णा ने अपनी बॉलिंग से मैच को पलट दिया.
पडिक्कल के बाद चमके कृष्णा
बड़ौदा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. देवदत्त ने घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए शतक जमाया. कर्नाटक ने पडिक्कल के 99 गेंद में 102 रन की मदद से आठ विकेट पर 281 रन बनाए. जवाब में बड़ौदा के सलामी बल्लेबाज शाश्वत रावत ने शतक लगाया. रावत के 104 रन की मदद से बड़ौदा जीत की ओर बढती लग रही थी और आखिरी पांच ओवर में उसे 44 रन ही चाहिए थे. प्रसिद्ध कृष्णा ने 47वें ओवर में दो विकेट लेकर मैच का रूख बदल दिया. उन्होंने पहले रावत को विकेट के पीछे लपकवाया और पांचवीं गेंद पर महेश पिठिया को पवेलियन भेजा. बड़ौदा को आखिरी ओवर में 12 रन चाहिए थे और उसके दो विकेट बाकी थे लेकिन राज लिम्बानी और भार्गव भट्ट चार गेंद के भीतर ही रन आउट हो गए.
 
They win by 70 runs, bowling out Punjab for 205 #VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard  https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/vHnshI3kAe
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
 
ये भी पढ़ें: अब तक कोई नहीं तोड़ पाया टेस्ट क्रिकेट का ये महारिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा के छूट जाएंगे पसीने
अर्शिन और नितिन का शतक
दूसरी ओर, महाराष्ट्र के लिए युवा अर्शिन कुलकर्णी ने लिस्ट ए क्रिकेट में पहला शतक जमाया. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज नितिन नाईक के आक्रामक शतक से महाराष्ट्र ने पंजाब पर शानदार जीत दर्ज की. कुलकर्णी ने 137 गेंद में 107 रन बनाये और अंकित बावने (85 गेंद में 60 रन) के साथ शतकीय साझेदारी की. इसके बाद नाईक ने 29 गेंद में नाबाद 52 रन बनाकर टीम को छह विकेट पर 275 रन तक पहुंचाया. जवाब में पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और टीम एक बार भी मैच में नहीं दिखी. अर्शदीप सिंह ने नौवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद में 49 रन बनाये लेकिन पूरी टीम 44.4 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई. महाराष्ट्र के लिए मुकेश चौधरी ने आठ ओवर में 44 रन देकर तीन और प्रदीप दाढे ने 9.4 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए.
 
 
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
 
ये भी पढ़ें: ‘IPL कॉन्ट्रैक्ट मिलते ही सबकुछ खिड़की से…’, मयंक यादव फिर हुए अनफिट तो भड़का यह दिग्गज
अर्शदीप ने बरपाया कहर
पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर महाराष्ट्र की शुरूआत बहुत खराब रही और उसके दो विकेट आठ रन पर गिर गए. भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने बेहतरीन पहला स्पैल डालते हुए ऋतुराज गायकवाड़ (पांच) और सिद्धेश वीर (0) को पवेलियन भेजा. इसके बाद कुलकर्णी ने पारी को संभाला और बावने के साथ 145 रन की साझेदारी की. कुलकर्णी ने 81 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और 137 गेंद की अपनी पारी में स्ट्राइक रोटेट करते रहे. अर्शदीप ने उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद नाईक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में तीन छक्के और तीन चौके लगाए. अर्शदीप के आखिरी ओवर में उन्होंने 24 रन निकाले.
एजेंसी इनपुट सहित.
 




Source link