Karnataka Hijab controversy reaches aligarh as student protest in Bhagwa gamcha in DS degree college

admin

Karnataka Hijab controversy reaches aligarh as student protest in Bhagwa gamcha in DS degree college



अलीगढ़. कर्नाटक हिजाब प्रकरण (Karnataka Hijab controversy) में बीते दिनों सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अलीगढ़ (Aligarh News) के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के कुछ छात्रों ने क्लास के अंदर भगवाधारी ड्रेस पहनने के साथ हिजाब के विरोध में कॉलेज प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है. छात्रों का कहना है, ‘जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन-बेटियां क्या पहनेंगी, इसका निर्णय हम करेंगे. उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं कि ये देश शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा. कॉलेज परिसर में छात्राएं हिजाब पहनकर आएंगी तो हम भगवा पहनकर कॉलेज परिसर में प्रवेश करेंगे.’
बता दें शहर के गांधी पार्क थाना इलाके में स्थित डीएस कॉलेज के कुछ छात्र भगवा गमछा पहनकर कॉलेज पहुंचे, जहां इन्होंने गमछा पहने हुए अपनी क्लास भी की. इसके बाद कालेज परिसर में हिजाब के विरोध में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और छात्रों ने हिजाब के विरोध में प्रॉक्टर को एक ज्ञापन सौंपा.
ये भी पढ़ें- यूपी में इस बार चुनाव प्रचार से क्यों दूर-दूर हैं सोनिया और राहुल गांधी? क्या प्रियंका हैं वजह?
छात्र नेता पुष्कर शर्मा ने कहा, ‘हिजाब के ऊपर प्रतिबंध लगाने के लिए ज्ञापन कॉलेज के प्रॉक्टर को सौंपा है. विद्यालय शिक्षा का मंदिर है और इसे किसी जाति या धर्म विशेष से नहीं जोड़ना चाहिए, तालिबान मानसिकता के लोग जो हिजाब का समर्थन करते हैं जो इस महाविद्यालय के अंतर्गत उसके दो टुकड़े करना चाहते हैं. जो लोग कहते हैं कि हमारी बहन बेटियां क्या पहनेंगी इसका निर्णय हम करेंगे, उन लोगों को मैं खुली चेतावनी देता हूं कि ये देश शरीयत से नहीं, संविधान से चलेगा.’
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में लगा रईसों का रेला! सियासी समर में किस्मत आज़मा रहे 6 अरबपति और 540 करोड़पति उम्मीदवार

डीएस कॉलेज प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, ‘छात्रों ने ज्ञापन दिया है विद्यालय के अंतर्गत हिजाब पर प्रतिबंध के संदर्भ में ज्ञापन दिया है. मैं आपको बता रहा हूं इसको बच्चे भी जानते हैं. इस समय कॉलेज में जो स्थिति है यूनिफार्म की, उसे क्लास में पूरे तरीके से लागू कराया हुआ है. स्कूल परिसर में हमने न तो हिजाब की अनुमति दी है और न ही हम अनुमति देंगे.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh news, Hijab controversy



Source link