बदायूं. इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इसी बीच बदायूं में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, जिसमें दुल्हन बाढ़ का पानी पार करके अपने पिया के घर पहुंची है. उसने विदा के बाद पहले बुलेरो फिर बैलगाड़ी और फिर नाव तक का सफर तय किया. नव विवाहिता सारी समस्याओं को पार करते हुए अपनी ससुराल पहुंची है. जिसके बाद यह शादी भी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
दरअसल यह पुरा मामला हजरतपुर थाना क्षेत्र के नवादा वरन गांव का है. यहां के रहने वाले मोनू पुत्र लटूरी की शादी सिकंदरपुर जिला शाहजहांपुर से तय हुई थी. मोनू की बारात जाने को तैयार थी, तब इलाके में थोड़ा पानी था. जिससे बारात बोलेरो और बस द्वारा सिकंदरपुर गांव चली गई. उसी रात इलाके में बाढ़ का पानी बढ़ गया. वहीं जब सुबह मोनू अपनी पत्नी को विदा कराके बोलोरो गाड़ी से गांव पहुंची तो पूरा इलाका जलमग्न था. इसके बाद लोगों ने राय दी की नई बहू को गहरा पानी है, नाव के द्वारा पानी से पार करवाया जाये.
शादीशुदा महिला ने पार की हदें, घर मिलने के लिए बुलाया शख्स, तभी कमरे में आ पहुंचा पति, नजारा देखकर हुआ बेहोश
गांव के नजदीक पहुंचने पर नई नबेली दुल्हन को बैलगाड़ी डनलप पर बिठाकर उसके घर तक पहुंचाया जाये. इसके बाद मोनू और उसकी नई नवेली दुल्हन को बैलगाड़ी पर बैठाकर गांव के रास्ते पर अंदाज से ले जाया गया. पूरे रास्ते इलाके का एक आदमी आगे डंडा लेकर चला जो बैलगाड़ी के आगे पानी की गहराई को डंडे से देखता रहा. जिससे दूल्हे के साथ आई दुल्हन कहीं बाढ़ के गहरे पानी के चपेट में ना आ जाए.
पूरे इलाके में है शादी की चर्चामोनू की शादी की चर्चा पूरे इलाके में है. दूल्हा मोनू के मुताबिक, घर तक पहुंचाने का अन्य कोई इंतजाम नहीं है जिसकी वजह से उसे अपनी दुल्हन को विदा करवाकर बुलेरो से लेकर बैलगाड़ी की सहायता से घर ले जाना पड़ा प्रशासन ने जो इंतजाम किए हैं वह नाकाफी है.
Tags: Badaun news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 17:34 IST