Kanwar Yatra News: श्रद्धा की यात्रा, दुधमुंहे जुड़वां बच्चों की अनोखी कांवड़, देखकर रह जाएंगे दंग

admin

Kanwar Yatra News: श्रद्धा की यात्रा, दुधमुंहे जुड़वां बच्चों की अनोखी कांवड़, देखकर रह जाएंगे दंग

मेरठ. कांवड़ यात्रा के अदभुत रंग देखने को मिल रहे हैं. एक दंपत्ति के जुड़वा बच्चे हुए तो मां ने उनके लिए अनोखी कांवड़ तैयार की और फिर शुरु कर दी श्रद्धा की यात्रा. मां का कहना है कि क्योंकि भोलनाथ ने उन्हें जुड़वा बच्चों को आशीर्वाद दिया इसलिए वो शिवशंकर शंभू को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए बच्चों के साथ कांवड़ यात्रा पर निकली हैं. यात्रा के दौरान हमें ऐसी भी कांवड़ मिली जो बेहद हाईटेक दिखी. इस कांवड़ में कांवड़िए ने बाकायदा पहिए लगाया हुआ था. बस सिर्फ कांवड़ को चलाते जाइए और भोलेनाथ के गीत में झूमते जाइए.

इस कांवड़ को कांधे पर उठाने की ज़रुरत नहीं है. सिर्फ एक गाड़ी की तरह पहिए को घुमाते जाइए. डीजे बजवा दिए योगी ने गीत पर ये कांवड़िए झूमते हुए आगे बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे ही एक ऑटो ड्राइवर ने अनोखी कांवड़ बनाने के लिए अपनी गाड़ी को ऐसे डिज़ाइऩ किया कि भोलेनाथ की विशाल प्रतिमा ऑटो पर ही स्थापित कर ली. इस कांवड़िए ने बाकायदा विशाल नंदी जी भी अपनी गाड़ी पर विराजमान किए हैं.

मोटरसाइकिल को कांवड़ में तब्दील कियागाड़ी पर सैकड़ों लीटर गंगाजल रखा हुआ है. अनूठे कांवड़िए का कहना है भोलेनाथ की कृपा से ये सब संभव हो सका है. एक शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल को कांवड़ में तब्दील कर दिया है. मोटरसाइकिल वाली कांवड़ में पूरा परिवार बैठा और फिर शुरु कर दी आस्था की यात्रा. महिला कांवड़ियों में भी गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है. महिला कांवड़ियों के पैर में छाले पड़ जा रहे हैं लेकिन श्रद्धा का ज्वार इतना कि इन्हें कोई तकलीफ नहीं होती. बस हर हर महादेव का उदघोष करते हुए आगे बढ़ती जा रही है.

स्वागत जगह जगह हाईटेक भण्डारे भी, मेडिकल कैंप भी लगायाकांवड़ियों के स्वागत जगह जगह हाईटेक भण्डारे भी लगे हुए हैं. एक भण्डारा तो ऐसा कि यहां हर वो भोजन मौजूद है जो किसी टॉप रेस्टोरेंट में मिलता है. बाकायदा रोटियां सेंकने के लिए हाईटेक मशीन भी लगी हुई है..कांवड़ियों को कुर्सी मेज़ पर बैठाकर भोजन कराया जाता है. मंचूरियन से लेकर घेवर तक और दाल चावल सब्ज़ी रोटी से लेकर मिष्ठान तक यहां उपलब्ध रहता है. आयोजकों का कहना है कि मेडिकल कैंप भी लगाया हुआ है. कह सकते हैं कि भोले के भक्तों के स्वागत के लिए आजकल समूचा वेस्ट यूपी उमड़ रहा है.
Tags: Hindi samachar, Kanwar yatra, Latest hindi news, Meerut Latest News, Meerut news, Meerut news today, Today hindi news, UP news, Up news todayFIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 24:11 IST

Source link