Kanwar Yatra: 500, 1000 नहीं इस कांवड़ में लगे इतने नोट, जानकर उड़ जाएंगे होश, ये है खासियत

admin

Kanwar Yatra: 500, 1000 नहीं इस कांवड़ में लगे इतने नोट, जानकर उड़ जाएंगे होश, ये है खासियत

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कावड़ मेले के दौरान अनेकों अनेक, रंग बिरंगी कावड़ देखने को मिल रही है. लेकिन शनिवार की रात इस कावड़ यात्रा के दौरान नगर में एक नोटों की ऐसी कांवड़ भी पहुंची, जिसे हर कोई देखता ही रह गया. इस कांवड़ में 5 लाख 21 हज़ार रुपये के 500,100 और 50 के नोट लगाए गए है.

दरसअल, दिल्ली शाहदरा के गांव सरोली निवासी सागर राणा नाम का एक शिवभक्त कावड़िया अपनी टीम के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी से गंगाजल भरकर अपनी कावड़ लेकर यात्रा पर निकला है. शिवभक्त सागर ने अपनी कावड़ में 5 लाख 21 हज़ार रुपये के 500,100 और 50 के नोट लगा रखे, जिसके चलते यह कावड़ जहां से निकलती है इसे हर कोई देखता ही रह जाता है.

‘इस्लाम कबूल कर नहीं तो…’ कैसे फंसी शादीशुदा महिला मुस्लिम युवक के जाल में? अब दर-दर की खा रही ठोकर

आपको बता दे कि शिवभक्त कावड़िए सागर राणा की यह चौथी नोटों की कावड़ है, इससे पहले वह 200 ,100 और 10 के नोटों की कावड़ भी लेकर आ चुका है. शिव के इस भक्त सागर राणा का कहना है कि वह अपनी कावड़ यात्रा को पूर्ण कर, दो अगस्त को शिव शंकर को जलाभिषेक करने के बाद इन नोटों से अपने गांव में भंडारा करेगा. शिवभक्त कावड़िए सागर राणा की माने तो उसने बताया कि हमें दिल्ली शाहदरा के सरोली गांव जाना है, हम हरिद्वार से 25 की सुबह 5:00 चले थे और 1 तारीख तक पहुंच जाएंगे, इसमें 500 के 4:30 लाख रुपए लग रहे हैं और 100 और 50 को करके टोटल ₹465000 हैं.

टोटल कंप्लीट यह 5 लाख 21 हजार रुपए हैं, यह मैं हर साल ला रहा हूं और यह मेरी चौथी कावड़ है और पहले 200 की उससे पहले 100 की और उससे भी पहले 10 की कावड़ थी. इस बार बड़ी कावड़ है, अगली बार का तो तभी पता चलेगा, हमारी यह चार जनों की टीम है, इन पैसों का कावड़ के बाद अपने बाबा के नाम का भंडारा होगा और हम हमेशा इस तरह ही करते हैं हमेशा सेवा में ही पैसे लगते हैं.
Tags: Muzaffarnagar news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 24:00 IST

Source link