कांवड़ यात्रा के अनोखे रंग, बाबा के आशीर्वाद से शिवरात्रि को हुई औलाद, तो हरिद्वार से ला रहे विशाल कांवड़

admin

कांवड़ यात्रा के अनोखे रंग, बाबा के आशीर्वाद से शिवरात्रि को हुई औलाद, तो हरिद्वार से ला रहे विशाल कांवड़

विशाल भटनागर/ मेरठ: अगर आप भी सच्चे मन से भगवान की पूजा आराधना करेंगे. तो भले ही देर क्यों ना हो, लेकिन उसका फल आपको जरूर मिलेगा. जी हां यह बात हम इसलिए कह रहे हैं. क्योंकि इसी तरह का नजारा आपको मेरठ कांवड़ मार्ग पर देखने को मिलेगा. जहां भोले बाबा के उद्घोष करते हुए भक्त नजर आ रहे हैं. इन्हीं भोलों में काफी ऐसे भोले हैं. जिन्हें भोले बाबा ने मनचाहा आशीर्वाद दिया है. वह भोले बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं.

बाबा के आशीर्वाद से 5 साल बाद शिवरात्रि को हुआ पुत्र

दिल्ली के रहने वाले सन्नी भोले बताते हैं कि वह पिछले 12 वर्षों से निरंतर हरिद्वार जा रहे हैं. जिसमें 8 सालों से गंगाजल लेकर आ रहे हैं. शादी के 5 साल बाद तक भी उनकी कोई औलाद नहीं थी. लेकिन वह कभी निराश नहीं हुए. उन्हें पूरा विश्वास था कि भोले बाबा उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर एक दिन उन्हें आशीर्वाद जरूर प्रदान करेंगे. जिसका असर भी देखने को मिला. उन्होंने बताया कि पिछले साल ही शिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले बाबा के आशीर्वाद से उन्हें पुत्र रत्न प्राप्ति हुई थी. ऐसे में अबकी बार वह विशाल कांवड़ लेकर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि भोले बाबा सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं.

बिना मांगे देते हैं सब कुछ

भोले राकेश कहते हैं कि भोले बाबा बिन मांगे ही काफी कुछ दे देते हैं. उन्होंने बताया कि मांगने की आवश्यकता ही नहीं पड़ती है. उन्होंने बताया कि वह 75 वर्ष की आयु में गंगाजल लेकर आ रहे हैं. यह बाबा का आशीर्वाद ही है कि वह इतना स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि आप सच्चे मन से भोले बाबा की अगर पूजा अर्चना करें, तो आपको किसी से भी कुछ मांगने की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि हर साल देखने को मिलता है बड़ी संख्या में भोले भक्त सावन में हरिद्वार, गंगोत्री, ऋषिकेश से जल लेकर अपने-अपने घर के लिए जाते हैं. ऐसे में उनके लिए विशेष तौर पर हाईवे पर आपको विभिन्न ऐसे शिविर भी दिखाई देंगे. जिसमें खाने से लेकर उनके स्वास्थ्य तक की जांच की सुविधा उपलब्ध रहती है.
Tags: Hindi news, Kanwar yatra, Local18FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 09:28 IST

Source link