कंप्यूटर की तरह तेज: इस सरकारी स्कूल के छात्र में है अनोखी प्रतिभा, दिमाग कंप्यूटर की तरह करता है काम

admin

comscore_image

अमेठी: प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती और जब भी, जहां भी मौका मिलता है, अपना स्थान खुद बना लेती है. अगर ऐसी ही एक कला सरकारी विद्यालय के बच्चे में हो जाए तो, अगर वह बच्चा आपको कंप्यूटर की तरह  सुनाएं तो आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसे बच्चों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे कंप्यूटर की तरह तेज कहा जा सकता है या बच्चा दिखने में जितना छोटा है अपने काम में उतना ही निपुण है.

सरकारी स्कूल में पढ़ता है बच्चाअमेठी में एक सरकारी स्कूल में पढ़कर यह बच्चा पूरी तरीके से निपुण है और उसे कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल है, बच्चे के पिता भले ही आर्थिक रूप से कमजोर हैं, लेकिन बच्चा अपने परिवार और विद्यालय का नाम रोशन कर रहा है. बच्चे का ज्ञान देखकर हर कोई बच्चे से मिलने पहुंच रहा है.

जानें किस क्लास में पढ़ता है बच्चाहम बात कर रहे हैं गौरीगंज तहसील के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेहटा में पढ़ने वाले छात्र अनुज गौतम की. छात्र यहां के सरकारी स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ाई करता है. छात्र अनुज महज 12 साल का है. छात्र के पिता रामकुमार गौतम सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

स्कूल का नाम रोशन कर रहा है छात्रऐसे में छात्र अनुज काफी ज्ञान की भंडार वाली जानकारियां हासिल कर ली हैं और उन्हें आज एक निपुण छात्र के नाम से जाना जाता है. अनुज कई प्रतियोगिता जिले मंडल अन्य स्तर पर जीत चुके हैं. उसका नाम आज रोशन हो रहा है.

वैज्ञानिक बनना चाहता है छात्रछात्र अनुज ने लोकल 18 से खास बातचीत में न सिर्फ अपनी जानकारी साझा की. बल्कि राज्य और राजधानियों का नाम भी सुनाया. उन्होंने कहा कि उनका सपना वैज्ञानिक बनने का है. वह वैज्ञानिक बनना चाहता है. छात्र ने बताया कि उन्होंने अपने शिक्षकों की वजह से इन सब जानकारी को सीखा है. वह आगे अच्छे से पढ़ाई करेगा, जिससे उन्हें अच्छी नौकरी मिले और वह अपने परिवार के साथ समाज के लिए कुछ कर सके.
Tags: Amethi news, Education news, Local18FIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 15:41 IST

Source link