कानपुर: कानपुर महानगर में बीते दिनों एक हिमालयन गिद्ध का जोड़ा देखा गया था. वहीं जब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो एक गिद्ध उड़ गया था. जबकि एक गिद्ध लोगों के कब्जे में आ गया था. जिसे कानपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया गया था. वहीं अब दूसरे गिद्ध को भी कानपुर से 150 किलोमीटर दूर फर्रुखाबाद में पकड़ लिया गया है. जिसे वन विभाग की टीम ने कानपुर चिड़ियाघर को सौंप दिया है. अब दोनों गिद्ध कानपुर चिड़िया घर में हैं और दोनों क्वॉरेंटाइन है.कानपुर प्राणी उद्यान के उप निदेशक और मुख्य पशु चिकित्सक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि बीते 7 जनवरी को कानपुर में हिमालयन गिद्ध मिला था. वहीं अब दूसरा गिद्ध भी चिड़ियाघर प्रशासन को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह पहाड़ी क्षेत्रों में 1200 से 5500 मीटर की ऊंचाइयों पर पाए जाते हैं. एक गिद्ध 7 से 12 किलो वजन का होता है.इसके अलावा यह 3 मीटर तक चौड़े पंख फहरा सकते हैं. फिलहाल कानपुर में इन दोनों गिद्धों को रखा गया है. जो गिद्ध पकड़ कर लाया गया है वह अभी स्ट्रेस में है. कानपुर चिड़ियाघर में उसका इलाज किया जाएगा. वहीं जब उनकी हालत ठीक हो जाएगी तब चिड़ियाघर प्रशासन इस पर फैसला लेगा कि उनको छोड़ा जाए या फिर दर्शकों के मनोरंजन के लिए उनको चिड़ियाघर में ही रखा जाए.डॉ. अनुराग ने बताया कि भीड़ में फंसने के कारण ये गिद्ध सहमा हुआ है. हालांकि उसके स्वास्थ्य की जांच की गई तो कमी नहीं मिली है. उसका स्लेटी रंग है और चोंच सफेद है. वजन करीब सात किलो है. उससे अंदाजा लगाया जा रहा कि मादा है. दोनों मांस खा रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 20, 2023, 07:47 IST
Source link