कानपुर यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से, 409 सेंटरों पर लाखों स्टूडेंट्स देंगे पेपर

admin

कानपुर यूनिवर्सिटी की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से, 409 सेंटरों पर लाखों स्टूडेंट्स देंगे पेपर

कानपुर: कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए यह जरूरी खबर है. उनकी सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं. विश्वविद्यालय ने परीक्षा से जुड़ी तैयारियां पूरी कर ली है. 17 दिसंबर से शुरू होने वाली परीक्षाएं जनवरी महीने तक चलेंगी. इन परीक्षाओं का दो पार्ट में आयोजन किया जा रहा है. 17 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच पहले चरण के एग्जाम्स कराए जाएंगे. उसके बाद जनवरी के पहले वीक से शुरू होकर जनवरी के अंतिम हफ्ते तक परीक्षा होगी. विश्वविद्यालय द्वारा पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.in पर जाकर छात्र देख सकते हैं.4 लाख छात्र देंगे परीक्षाआपको बता दें कि कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से लगभग 617 महाविद्यालय संचालित होते हैं जो कानपुर नगर के अलावा कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा और औरैया जिले में शामिल हैं. इन सभी छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय ने 409 परीक्षा केंद्र बनाए हैं जहां पर अभ्यर्थी जाकर एग्जाम्स दे सकेंगे.अलग-अलग समय पर होंगी परीक्षाएंकानपुर विश्वविद्यालय द्वारा पूरा परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. सुबह 8:30 बजे से लेकर अलग-अलग टाइम पर परीक्षाएं होंगी. इस बार परीक्षाएं 2 घंटे की हो रही हैं. न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत यह एग्जाम कराए जा रहे हैं. स्नातक से लेकर परास्नातक और प्रोफेशनल पाठ्यक्रम सभी के एग्जाम कराए जा रहे हैं.कानपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 दिसंबर से शुरू हो रही हैं. विश्वविद्यालय से जुड़े 617 महाविद्यालयों के लगभग चार लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षाओं की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. 409 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसके साथ ही 55 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं जहां से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों तक पहुचाये जाएंगे.FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 23:33 IST

Source link