कानुपर. यूपी के कानपुर में शुक्रवार को हुई हिंसा को लेकर यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के मुताबिक, शनिवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिरफ्तार किए गए लोगों ने अब तक 5-6 और लोगों के नाम बताए हैं, जो कि साजिश रचने में शामिल थे. इसके अलावा पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हिंसा में शुक्रवार को 40 लोग घायल हो गए थे. इस वक्त शहर के हिंसा प्रभावित इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है
इसके साथ कानुपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा और 14 दिन की रिमांड मांगी जाएगी. पुलिस ने शुक्रवार को 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, मीणा ने कहा कि इस सभी के बैंक खातों का विश्लेषण किया जाएगा कि कहीं यह अन्य PFI या अन्य किसी संस्था से सम्बंधित तो नहीं है, इसकी जांच कराई जा रही है.
आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और NSA एक्ट में होगी कार्रवाई कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने एएनआई से कहा कि कानपुर हिंसा में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. कल 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि कल (शुक्रवार) कानपुर में कुछ लोगों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए हमने स्थिति को काबू में किया. पूरे मामले में 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं. हमें सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी शहर छोड़कर निकल गए हैं.
लखनऊ में छिपे थे कानपुर हिंसा के अभियुक्त कानुपर पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने कहा कि कानपुर हिंसा के सभी अभियुक्त मुकदमा दर्ज होने के बाद और गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ में एक न्यूज़ चैनल के यूट्यूब ऑफिस में जाकर छिप गए थे. इनके पास से 6 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच कराई जा रही है.
कानपुर हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें हिंसा का मास्टरमाइंड बताया जा रहा हयात जाफर हाशमी के अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान शामिल हैं. वहीं, पुलिस अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस वक्त लगातार दबिश दी जा रही हैं. इसके अलावा पुलिस को 20 नये वीडियो और मिले हैं. वहीं, उपद्रवियों ने कई दुकानें में लगे सीसीटीवी तोड़े दिए थे. इस बीच पुलिस ने दुकानदारों से डीवीआर अपने कब्जे में ले लिया है. इस वक्त तीन टीमें डीवीआर में कैद वीडियो की जांच में जुटी हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kanpur news, Kanpur Police, Kanpur violence, PFIFIRST PUBLISHED : June 04, 2022, 17:47 IST
Source link