Kanpur Train Accident: कानपुर में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, जांच में जुटी टीम

admin

Kanpur Train Accident: कानपुर में फिर पटरी से उतरी ट्रेन, जांच में जुटी टीम

कानपुर. यूपी के कानपुर के जूही यार्ड से शनिवार सुबह 11 बजे भुसावल के लिए निकली खाली मालगाड़ी के दो वैगन गोविंदपुरी स्टेशन की लूप लाइन पर पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद तत्काल लोको शेड से आपदा राहत ट्रेन (एआरटी) मंगवाकर वैगन को हटवाया गया.मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के मामले की जांच रेलवे के अधिकारियों ने शुरू कर दी है. दोपहिया और चार पहिया वाहन को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने वाली मालगाड़ी (एनएमजी) में हादसा हुआ है. मालगाड़ी का 11वां और 12वां डिब्बा पटरी से उतर गया. जिसके बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी. गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के एक नंबर स्टेशन की लूप लाइन पर यह घटना घटी है.कुछ दिन पहले मथुरा में पटरी से उतरी थी मालगाड़ीयूपी में लगातार आए दिन ट्रेन हादसे की खबर सामने आ रही हैं. बीते कुछ दिन पहले मथुरा के वृंदावन रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे एक मालगाड़ी के 25 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. यह मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी. घटना के पीछे की जो वजह निकलकर सामने आई थी वह ट्रेन का कोयला चारों तरफ फैलना बताया जा रहा था. इसमें इंजन सहित 59 कोच लगे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना दिल्ली-मुंबई लाइन पर हुआ था.FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 22:51 IST

Source link