कानपुर पहुंची शाताब्दी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने बजाया हॉर्न, अचानक आई RPF, पैंट्री कार में मच गई भगदड़, फिर… – pantry car employees played holi inside New Delhi Kanpur shatabdi express AC coach Indian Railways took action immediately 8 arrested by RPF

admin

कानपुर पहुंची शाताब्दी एक्सप्रेस, ड्राइवर ने बजाया हॉर्न, अचानक आई RPF, पैंट्री कार में मच गई भगदड़, फिर... - pantry car employees played holi inside New Delhi Kanpur shatabdi express AC coach Indian Railways took action immediately 8 arrested by RPF

Last Updated:March 19, 2025, 00:57 ISTUP News : नई दिल्ली से कानपुर के बीच चलने वाली 12034 शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही कानपुर स्टेशन पर पहुंची आरपीएफ की टीम आ धमकी. आरपीएफ ने पैंट्रीकार स्टाफ और सफाईकर्मियों को घेर लिया और 8 लोगों को तत्काल गिर…और पढ़ें
नई दिल्ली-कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस में होली खेलने पर 8 कर्मचारी अरेस्ट, टीएस समेत दो को नोटिस कानपुर. कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही नई दिल्ली से रवाना हुई, एसी चेयरकार में होली के दिन जमकर हुड़दंग देखने को मिला. पैंट्रीकार स्टाफ और सफाईकर्मियों ने नई दिल्ली से कानपुर तक चलती इस वीआईपी ट्रेन में जमकर डांस किया. भोजपुरी गानों पर थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाया. जब ट्रेन में होली खेलने का वीडियो वायरल हुआ तो रेलवे के सीनियर अधिकारियों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल एक्शन लिया. RPF ने पेंट्रीकार वेंडर और सफाई स्टाफ के खिलाफ रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सीटें खराब करने की धाराओं में केस दर्ज करते 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. डिप्टी सीटीएम ने ट्रेन सुपरिटेंडेंट समेत 2 को नोटिस जारी कर पूरी घटना के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है.

घटना 14 मार्च की है. नई दिल्ली से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर के लिए रवाना हुई तो ट्रेन के एसी चेयरकार में रेलवे पैंट्री, सफाई कर्मियों और दो रेलवे कर्मचारियों ने होली खेलना शुरू कर दिया. रेलवे कर्मियों ने भोजपुरी गानों पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं, धीरज सिंह नाम के शख्स की इंस्टा ID से होली खेलने का लाइव वीडियो दिखाया गया. वीडियो सामने आने पर रेलवे ने संज्ञान लिया. आरपीएफ ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

एसीएम संतोष त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद उस पर संज्ञान लिया गया. वीडियो में आईआरसीटीसी और BHS के कर्मचारी भी होली खेलते नजर आ रहे हैं. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह एक गंभीर मामला है. सीनियर अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया गया है.’

उन्होंने आगे बताया, ‘ट्रेन के अंदर होली खेलने की वजह से सीटें बदरंग हो गईं हैं. नीतीश मोदनवार, फतेकृष्ण, आयुष भारती, साजिद अहमद, सरवन, ओमकार, संदीप और धीरज कुमार को हिरासत में लिया गया है.’

Location :Kanpur Cantonment,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 18, 2025, 16:07 ISThomeuttar-pradeshस्टेशन पर रुकी VIP ट्रेन, अचानक आई RPF, 8 पैंटीकार स्टाफ-सफाईकर्मी गिरफ्तार

Source link