कानपुर: पहले नाबालिग का कराया धर्म परिवर्तन, फिर 30 साल की महिला संग पढ़वाया निकाह, मौलाना समेत पांच हिरासत में

admin

कानपुर: पहले नाबालिग का कराया धर्म परिवर्तन, फिर 30 साल की महिला संग पढ़वाया निकाह, मौलाना समेत पांच हिरासत में



कानपुर. यूपी के कानपुर में धर्म परिवर्तन का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़के का धर्म परिवर्तन कराने के बाद उसका निकाह एक बच्चे की मां से करा दिया गया. किशोर के निकाह का वीडियो वायरल होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने स्थानीय थाने पर मामले की शिकायत की तो पुलिस ने अनसुना कर दिया. जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया. जानकारी मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले को संज्ञान मे लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओ को शांत कराया और कार्रवाई करने का आदेश दिया.एडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने इस  मामले को संज्ञान में लेते हुए किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. इस बीच पुलिस ने महिला, नाबालिग किशोर और निकाह पढ़ाने वाले मौलाना समेत पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. निकाह करवाने वाली महिला की मौसी की भी तलाश की जा रही है. उधर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी करते हुए नाबालिग किशोर को उसके परिवार को सौंपा जाए.मुकदमा पंजीकृतएडीसीपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि काकादेव थाने में नाबालिग लड़के की मां ने तहरीर दी है कि उनके बेटे ने किसी दूसरे धर्म की महिला से शादी कर ली है. इस मामले में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. मामले की विवेचना कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विधिक कार्यवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 24, 2022, 09:11 IST



Source link