Kanpur : पीएचडी स्टूडेंट से रेप के आरोपी एसीपी मोहसिन खान पर गिरी गाज, जांच के लिए SIT गठित – Big action taken Kanpur acp mohsin khan accused of kanpur IIT phd student rape got attached in Lucknow DGP office check details

admin

Kanpur : पीएचडी स्टूडेंट से रेप के आरोपी एसीपी मोहसिन खान पर गिरी गाज, जांच के लिए SIT गठित - Big action taken Kanpur acp mohsin khan accused of kanpur IIT phd student rape got attached in Lucknow DGP office check details

कानपुर . कानपुर आईआईटी की 26 वर्षीय पीएचडी स्टूडेंट से रेप के आरोपों से घिरे कानपुर के कलेक्टरगंज सर्किल में तैनात एसीपी मोहसिन खान का तबादला कर दिया गया है. 2013 बैच के अधिकारी मोहसिन खान को कलेक्टरगंज से हटाकर लखनऊ में डीजीपी हेड क्वार्टर से अटैच किया गया है. खान के खिलाफ कल्याणपुर थाने में गुरुवार को तहरीर दी गई. डिप्टी कमिश्नर अंकिता शर्मा ने बताया कि अधिकारी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की गहन छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पांच सदस्यीय एसआईटी का नेतृत्व एसीपी (ट्रैफिक) अर्चना सिंह कर रही हैं.

शर्मा ने बताया, ‘एसआईटी को विस्तृत जांच करने और तथ्यों-सुबूतों के आधार पर मामले का निपटारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी एसीपी ने ‘साइबर क्राइम और क्रिमिनोलॉजी’ में पीएचडी करने के लिए पांच महीने पहले आईआईटी कानपुर में एडमिशन लिया था. इस दौरान, उन्होंने कथित तौर पर पीएचडी स्टूडेंट से शादी का वादा करके उससे संबंध बनाए. पीड़िता का आरोप है कि एसीपी ने अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद उससे शादी करने का वादा किया था लेकिन जब अधिकारी ने इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने धोखाधड़ी और यौन उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई.

डिप्टी कमिश्नर अंकिता शर्मा और एसीपी अर्चना सिंह ने पीड़िता से मिलने और उसके दावों की पुष्टि करने के लिए सादे कपड़ों में आईआईटी परिसर का दौरा किया. एक अधिकारी ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया, एसीपी के खिलाफ आरोप विश्वसनीय लगते हैं. नतीजतन, उन्हें अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों से हटा दिया गया है. स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए शहर से बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है.’
Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 24:34 IST

Source link