Kanpur: पानी की बर्बादी को रोकेगा यह अनोखा डिवाइस, जानिए कैसे मिलेगा किसानों को फायदा

admin

Kanpur: पानी की बर्बादी को रोकेगा यह अनोखा डिवाइस, जानिए कैसे मिलेगा किसानों को फायदा



कानपुर. देश में गिरता भू-जल स्तर चिंता का बड़ा विषय है. पेय जल की तेजी से हो रही कमी के चलते केंद्र सरकार लगातार लोगों से जल की बर्बादी रोकने की अपील कर रही है. वहीं जल संरक्षण को लेकर ‘मेक इन इंडिया’ के तहत कानपुर (Kanpur) के अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने एक डिवाइस तैयार की है जो ना सिर्फ पानी की बर्बादी को रोकेगी, बल्कि उपजाऊ फसल के लिए मिट्टी को कितने पानी की आवश्यकता है, वह भी पूरी जानकारी देगा.
इस प्रोजेक्ट को बनाने वाली तीन छात्राओं ने बताया कि जल संरक्षण करना बेहद जरूरी है. क्योंकि जल है तो कल है. छात्राओं की शोध की वजह यह रही थी अक्सर देखा जाता है कि पेड़ों में पानी देने के बावजूद वह जल जाते हैं और पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं. इसके पीछे के कारण को जानने के लिए छात्राओं ने रिसर्च की तो पता चला कि यदि पेड़ों में अधिक पानी डाला जाए तो वह भी नुकसानदायक होता है. खास तरीके से बनाई गई इस डिवाइस का काम यह है कि डिवाइस मिट्टी में कितने प्रतिशत नमी पेड़ पौधों के लिए फायदेमंद होगी और इसकी पूरी जानकारी देगी.
कीमत महज दो हजार रुपयेइस डिवाइस को बनाने में 2000 का खर्चा आया है. फिलहाल छात्राएं प्रयास कर रही है कि कम से कम रुपयों में इस बेहतर डिवाइस को तैयार किया जाए ताकि पेड़ लगाने वाले लोग इसे खरीद सके, और किसानों के लिए भी इसे खरीदना बेहद आसान हो. शोध करने वाली छात्राओं का दावा है कि इस डिवाइस से खेतों की सिंचाई के लिए कितने जल की आवश्यकता है, उसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी. मतलब साफ है कि डिवाइस से पानी की बचत तो होगी ही साथ ही बेहतर फसल पाकर किसानों को भी बहुत फायदा होगा. शोध करने वाली छात्रा शिवानी ने बताया कि जल है तो कल है इस सोच को आगे बढ़ाते हुए ‘मेक इन इंडिया’ के तहत उनके द्वारा यह डिवाइस बनाई गई है.
उपजाऊ फसल के लिए होगा वरदान साबितकॉलेज के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉक्टर मनीष राजपूत ने बताया जल संरक्षण के तहत लगातार केंद्र सरकार लोगों से पानी बचाने की अपील करती है. गिरते जल स्तर को लेकर जहां सभी चिंतित है, तो ऐसे में पानी को कैसे बचाया जाए इसको लेकर केमिकल इंजीनियरिंग की छात्राओं ने शोध किया है. यह डिवाइस जल संरक्षण के लिए और उपजाऊ फसल के लिए वरदान साबित होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Iit kanpur, Indian Farmers, Kanpur news, PM Modi, UP news, Water conservation, Water CrisisFIRST PUBLISHED : May 28, 2022, 11:22 IST



Source link