KANPUR NEWS: सीएसजेएमयू में अब इस तारीख तक ले सकेंगे प्रवेश, 2 महीने में 20 फीसदी हुए दाखिले

admin

KANPUR NEWS: सीएसजेएमयू में अब इस तारीख तक ले सकेंगे प्रवेश, 2 महीने में 20 फीसदी हुए दाखिले



आयुष तिवारी/कानपुर. छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के संबंधित महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश के लिए सीटें खाली पड़ी हैं. इन महाविद्यालयों में सिर्फ़ 20 फीसदी प्रवेश हुए हैं, जो विश्वविद्यालय प्रशासन को चिंतित कर रही थी. इस पर प्रवेश तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. अब महाविद्यालयों में प्रवेश 25 जुलाई तक होगा, जबकि चेक-इन की प्रक्रिया 30 जुलाई तक संपन्न होगी.

बता दें कि कई स्वावित्तिक पोषित महाविद्यालय ऐसे हैं जहां अभी तक किसी भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया है. कॉलेज संचालक शिक्षक गांव-गांव और मोहल्ले-मोहल्ले में जाकर कोर्स की जानकारी दे रहे हैं और उन्हें छात्रों को दाखिले के लिए बुला रहे हैं. हालांकि, इसके बावजूद प्रवेश संख्या में कोई इजाफा नहीं देखा जा रहा है. इसके साथ ही कुछ अनुदानित कॉलेजों की स्थिति भी काफी खराब है.

4 बार बढ़ चुकी है तारीख

सीएसजेएमयू के अधीन 22 अनुदानित और 143 स्ववित्तपोषित महाविद्यालय शहर में स्थित हैं. विश्वविद्यालय से संबंधित 7 जिलों में 700 से अधिक महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं. प्रवेश के लिए सीएसजेएमयू ने अप्रैल महीने में ही वेब रजिस्ट्रेशन नंबर (WRN) की शुरुआत की थी. इंटरमीडिएट परिणाम भी जल्द ही जारी किए गए थे. विश्वविद्यालय ने प्रवेश तिथि को चार बार बढ़ाते हुए एक माह की निर्धारित तिथि को 25 जुलाई तक निर्धारित कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद, महाविद्यालयों में प्रवेश संख्या में कोई इजाफा नहीं देखा जा रहा है.

कई महाविद्यालयों में प्रवेश का खाता तक अभी तक नहीं खुला है, जिसके बारे में शिक्षकों को घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है. हालांकि, प्रवेश संख्या में कोई इजाफा देखने को नहीं मिल रहा है. इसके परिणामस्वरूप, विश्वविद्यालय प्रशासन चिंता व्यक्त कर रहा है क्योंकि महाविद्यालयों में प्रवेश की संख्या बढ़ने की दिशा में कोई विस्तार नहीं दिख रहा है.
.Tags: Kanpur news, Latest hindi news, Local18, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : July 16, 2023, 21:47 IST



Source link