Kanpur News : सारस मुद्दे पर अखिलेश ने फिर कसा तंज,आरिफ के साथ पहुंचे प्राणि उद्यान, जानिए पूरा मामला

admin

Kanpur News : सारस मुद्दे पर अखिलेश ने फिर कसा तंज,आरिफ के साथ पहुंचे प्राणि उद्यान, जानिए पूरा मामला



कानपुर. देशभर में इन दिनों सारस और आरिफ के दोस्ती के चर्चे चल रहे हैं. हालांकि अब सारस और आरिफ अलग हो चुके है और आरिफ के ऊपर वन विभाग ने मुकदमा भी दर्ज करा दिया है. जिसको लेकर प्रदेश की राजनीति में भी हलचल मची हुई है. लगातार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पार्टी के नेता भाजपा सरकार को घेरने का काम कर रहे है. मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सारस से मिलने कानपुर प्राणि उद्यान पहुंचे.इस दौरान उनके साथ सारस का दोस्त आरिफ भी मौजूद रहा.आरिफ से अलग होकर सारस अकेला पड़ गया है. जिस वजह से वह खाना-पीना तक नहीं खा रहा है. जब इसकी सूचना अखिलेश यादव को मिली तो वह खुद सारस का हाल जानने के लिए कानपुर के प्राणी उद्यान पहुंचे. हालांकि सारस को एकांतवास में रखा गया है. जिस वजह से अखिलेश यादव को सारस से मिलने नहीं दिया गया. लेकिन उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सारस को देखा और उसका हालचाल जाना.सारस और आरिफ का साथ है जरूरीइस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आरिफ ने 7 महीने सारस की जमकर सेवा की है. जिसका उदाहरण है कि दोनों की दोस्ती के चर्चे हर किसी की जुबान पर है. जहां वन विभाग को आरिफ और सारस को एक साथ रखना चाहिए था और उनकी मदद करनी चाहिए थी तो उसने सारस को बंद पिंजरे में डाल दिया है. तो वहीं आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार को घेराइसके पहले कल अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी सारस और आरिफ की दोस्ती का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था कि अच्छा नहीं परिंदों का पत्थर हो जाना. कुछ लोग भी न जाने कैसे-कैसे झूठ को सच बनाते हैं. असली सारस चिड़ियाघर में नकली पार्क में लगाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 28, 2023, 23:43 IST



Source link