Kanpur News: ‘ऑपरेशन कायाकल्‍प’ से बदलेगी कानपुर के 134 परिषदीय स्कूलों की सूरत, मिलेंगी ये सुविधाएं

admin

Kanpur News: 'ऑपरेशन कायाकल्‍प' से बदलेगी कानपुर के 134 परिषदीय स्कूलों की सूरत, मिलेंगी ये सुविधाएं



कानपुर. स्मार्ट सिटी कानपुर के स्कूल भी अब स्मार्ट बनेंगे. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अब कानपुर महानगर के 134 परिषदीय स्कूल कॉन्वेंट की तर्ज पर सवारे जाएंगे. बता दें कि यूपी सरकार की ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत कानपुर नगर निगम इन स्कूलों में विकास कार्य कराएगा.कानपुर के नगर आयुक्त शिव शरणप्पा ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से कानपुर के 134 परिषदीय स्कूलों में विकास कार्य कराने के लिए नगर निगम को लिस्ट भेजी थी. इसके तहत नगर निगम द्वारा अब 7 करोड़ रुपए की राशि दी जा रही है जिससे 134 परिषदीय स्कूलों की सूरत बदली जाएगी. इन स्कूलों में क्लास रूम के साथ वॉशरूम बनाए जाएंगे. वहीं, जिन स्कूलों में मैदान की जरूरत होगी, वहां पर मैदान भी बनाए जाएंगे. इसके साथ ही उपयोगी सभी जरूरत के सामान विद्यालय में मुहैया कराए जाएंगे. यह योजना नए सत्र के शुरू होने से पहले पूरी करने की तैयारी है,ताकि जब नया सत्र चालू हो तो ज्यादा से ज्यादा एडमिशन परिषदीय स्कूलों में हो सकें. यह स्‍कूल एकदम कॉन्वेंट की तर्ज पर विकसित किए जाएंगे.जानिए किस जोन के स्कूलों का होगा विकासकानपुर महानगर के किदवई नगर विकास खंड में 42 स्कूलों को चयन किया गया है, तो वहीं शास्त्री नगर विकास खंड के अंतर्गत 29 स्कूलों को इस सूची में रखा गया है. इसके अलावा प्रेम नगर विकासखंड के अंतर्गत 20 स्कूलों को और सदर बाजार के अंतर्गत 39 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 09:44 IST



Source link