अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर में एक बार फिर से कॉलेज छात्रों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. जहां एक छात्र को कुछ छात्रों ने बुरी तरीके से पीटा गया . छात्र जब मरणासन्न हो गया तब वह उसे छोड़ भाग गए. वहीं अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी छात्रों की तलाश में जुट गई है.कानपुर महानगर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों की गुंडई का एक मामला सामने आया है. जहां कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को लात घुसा से जमकर मार रहे हैं. यह वीडियो कानपुर के महाराजपुर स्थित कानपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का है. जहां मामूली बात को लेकर हुए झगड़े में बीबीए के एक छात्र को छात्रों ने जमकर मारा पीटा. जिससे छात्र मरणासन्न हो गया. जिसके बाद घायल छात्र को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सोशल मीडिया में भी वीडियो वायरलवहीं परिजनों की तहरीर पर 8 अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है. वहीं मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया. वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं किस प्रकार से कुछ छात्र मिलकर एक छात्र को बुरी तरीके से मार पीट रहे हैं. मार खा रहे छात्र का नाम फैज है. बी फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्र ने फैज पर कमेंट कर दिया था. जब फैज ने इसका विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी.आरोपी छात्रों को किया गया निलंबितएडिशनल डीसीपी मृगांक शेकर शेखर ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं वीडियो से पहचान कर छात्रों का पता लगाया जा रहा है, कॉलेज की ओर से 4 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 17:08 IST
Source link