Kanpur News: कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, टल गया बड़ा हादसा

admin

Kanpur News: कानपुर में फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, टल गया बड़ा हादसा

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बार फिर ट्रेन पलटाने का साजिश रची गई. यहां कानपुर देहात रेलवे ट्रैक पर एक छोटा गैस सिलेंडर मिला है. जिससे टकराने के बाद बड़ा ट्रेन हादसा हो सकता था. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते हादसा टल गया. उसने ट्रैक पर सिलेंडर देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी. तुरंत रेलवे आई ओ डब्ल्यू को सूचना दी गई.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह JTTN गुड्स ट्रेन कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी. इसी दौरान जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर आई तो लोको पायलट को ड्राइवर सिग्नल से कुछ दूर पहले रेलवे ट्रैक पर कुछ नजर आया. ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये और गाड़ी रुक गई. नीचे उतरकर देखा तो ट्रैक पर छोटा सा एलपीजी गैस सिलेंडर पड़ा हुआ था. घटना का जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दी गई.घटना की जानकारी पर रेलवे आई ओ डब्ल्यू, सुरक्षा बल सहित अन्य टीमें मौके पर जा पहुंचीं. इसके बाद गैस सिलेंडर को ट्रैक से हटाया गया और उसकी जांच की गई. जांच करने पर पता कि यह पांच किलो का गैस सिलेंडर खाली है. इसे रेलवे ट्रैक पर रखा गया है. घटना प्रेमपुर स्टेशन पर सुबह 5:50 बजे की बताई जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 10:54 IST

Source link