Kanpur News: इस कपल की खूबसूरती पर मत जाना, कानपुर वालों को लगा चुके हैं 35 करोड़ से अधिक का चूना, आप भी हो सकते हैं टारगेट पर

admin

Kanpur News: इस कपल की खूबसूरती पर मत जाना, कानपुर वालों को लगा चुके हैं 35 करोड़ से अधिक का चूना, आप भी हो सकते हैं टारगेट पर

हाइलाइट्सकानपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी हैरान हैं जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया आशंका जताई जा रही है कि अब यह कपल विदेश भागने के फ़िराक में है कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आमजन तो छोड़िये पुलिस भी हैरान हैं. यहां एक खूबसूरत यंग कपल ने लोगों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ से अधिक की ठगी को अंजाम दिया और फिर बोरिया विस्तार समेत कर फरार हो गए. पूरी कहानी बॉलीवुड फिल्म ‘बंटी और बबली’ से मिलती जुलती है. फिलहाल शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ कापुर के गोविंद नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया है. दोनोंके विदेश भागने की आशंका को देखते हुए रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा रहा है.

दरअसल, तस्वीर में दिख रहे कपल का नाम राजीव दुबे और रश्मि दुबे हैं. दोनों पति-पत्नी हैं और कानपुर के स्वरुप नगर निवासी बताये जा रहे हैं. आरोप है कि दोनों ने साकेत नगर में एक भवन किराये पर लिया और रिवाइवल वर्ल्ड नाम से एक क्लिनिक खोला. दोनों ने बहुत ही शातिराना अंदाज से इस बात को प्रचारित किया कि इजराइल में एक मशीन बनाई गई है, जिसमें थेरेपी लेने से 65 साल का बुजुर्ग भी 25 साल का जवान हो जाएगा. इस मशीन को उन्होंने ‘टाइम मशीन’ का नाम बताकर खूब प्रचार प्रसार किया.

वीडियो दिखाकर लिया झांसे मेंइसके बाद शुरू हुआ ठगी का खेल. लोगों को एक वीडियो दिखाकर बताया गया कि इजराइल में वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च किया, जिसमें 64 साल से अधिक उम्र के 35 लोगों को पांच दिन तक प्रेसराइज्ड चैंबर में ऑक्सीजन थेरेपी दी गई. तीन महीने बाद जो नतीजे चौंकाने वाले थे. सभी की उम्र 25 साल की हो गई. साथ ही एक मशीन को दिखाया गया जिसकी कीमत 25 करोड़ बताई गई. इस वीडियो को दिखाकर दोनों ने शहर के बुजुर्गों को फंसाया.

यह भी पढ़ें :  65 साल के बूढ़े भी जवान हो जाएंगे… ‘टाइम मशीन’ के नाम पर कानपुर के ‘बंटी-बबली’ ने बुजर्गों को लगा दिया चूना

चैन सिस्टम से लोगों को जोड़ा शिकायतकर्ता रेनू चंदेल का आरोप है कि  राजीव और रश्मि ने दो स्कीम बताई पहली स्कीम 6 हजार रुपए की थी जिसमें 10 ऑक्सीजन बार, एक एचटी वाट, एक हाइड्रा दी जाएगी. दूसरी स्कीम 90 हजार रुपए की थी, 10 ऑक्सीजन बार, 60 एचटी वाट, 3 हाइड्रा. दोनों ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में इसकी डिमाडं इतनी बढ़ेगी की 90 हजार वाले स्कीम की कीमत 3 लाख से भी अधिक हो जाएगी. डिमांड इतनी बढ़ेगी कि लोग लाइन में लगे होंगे. साथ ही चैन सिस्टम के तहत अपने नीचे कस्टमर जोड़ने पर छोट और रिवॉर्ड भी मिलेगा. जवान होने के झांसे में आकर रेनू ने 150 लोगों को अपने अंडर जोड़ा और 6 हजार के हिसाब से 9 लाख दिए. साथ साढ़े तीन लाख बिज़नेस सेट उप के लिए दिया.

35 करोड़ से ज्यादा की ठगीरेनू चंदेल का कहना है कि दोनों ने करीब 35 करोड़ से अधिक की ठगी की है और वे विदेश भागने की फिराक में हैं. दोनों ने अपना पासपोर्ट भी बनवा लिया है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस से कहा कि दोनों को विदेश भागने से रोका जाए. डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शिकायत के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही रेड कार्नर नोटिस भी जारी करवाया जाएगा.

Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 12:54 IST

Source link