कानपुर: कानपुर में अब आपको जंगल का रोमांच देखने को मिलेगा. जी हां, कानपुर प्राणी उद्यान के जंगल सफारी को एक बार फिर से आम जनता के लिए खोल दिया गया है. अब जो दर्शक कानपुर प्राणी उद्यान में जानवरों का दीदार करने पहुंचेंगे, उन्हें रंग-बिरंगे पक्षियों और जंगली जानवरों का दीदार करने को मिलेगा. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों इसे बंद किया गया था और क्या है इसमें इस बार खास?कानपुर प्राणी उद्यान के इस जंगल को 50 साल पहले 32 हेक्टेयर में बसाया गया था, ताकि वन्यजीवों को जंगल का माहौल मिल सके और शुद्ध वातावरण में वह आराम से रह सकें. बीते वर्ष इसको जंगल सफारी के रूप में तब्दील किया गया था. दर्शकों को यह बेहद पसंद आ रहा था. लेकिन, इसको बारिश से जंगली जानवरों को होने वाले खतरे को देखते हुए बंद कर दिया गया था. दर्शकों की कई दिनों से मांग थी कि इसको दोबारा खोला जाए. इसी मांग को देखते हुए अब इसको एक बार फिर से आम दर्शकों के लिए खोल दिया गया है.धूप सेंकते मिलेंगे जंगली जीवइस जंगल सफारी में आपको प्राकृतिक झील, रंग-बिरंगे देसी और विदेशी पक्षी, धूप सेंकते मगरमच्छ और शिकार करते वन्यजीव देखने को मिल जाएंगे. इस जंगल सफारी में तीन वॉच टॉवर बनाए गए हैं, जिन पर चढ़कर आप इन नजारों का मजा ले सकेंगे. इसके लिए आपको अलग से ₹100 देने पड़ेंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 18:26 IST
Source link