कानपुर. यूपी के कानपुर महानगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन-फानन में उन्हें गंभीर हालत में कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह अब खतरे से बाहर हैं. वहीं, उनको देखने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना.बता दें कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हैं. इसके साथ ही वह यूपी पंजाब एकेडमी के वाइस चेयरमैन भी हैं. वहीं, उनके और उनकी पत्नी द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिलते ही सैकड़ों भाजपाई अस्पताल पहुंचे. इसके अलावा जैसे ही विधानसभा अध्यक्ष को इस बात की सूचना हुई, तो वह भी फौरन अस्पताल पहुंचे और छाबड़ा का हालचाल जाना. इसके साथ सतीश महाना ने उनके परिवार के सदस्यों को सांत्वना दें.पति और पत्नी के बीच हुआ था विवादपरिजनों का कहना है कि गुरविंदर सिंह छाबड़ा और उनकी पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद दोनों ने नींद की गोलियों का ओवरडोज लिया था. इस वजह से उनकी हालत गंभीर हो गई थी. हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है. कानपुर के फजलगंज निवासी गुरविंदर सिंह छाबड़ा भारतीय जनता पार्टी के कानपुर के बड़े नेताओं में से एक हैं.यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि छाबड़ा और उनकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है. इसके बाद वह उनका हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. अब वह ठीक हैं. वहीं, एसीपी बृज नारायण सिंह ने बताया कि भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हालत गंभीर होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों की हालत अब खतरे से बाहर है. जहरीला पदार्थ खाने की वजह क्या है? इसकी जानकारी होश में आने के बाद ही हो सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 12:59 IST
Source link