Kanpur News: बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, महिला ट्यूशन टीचर से अफेयर में हुई वारदात

admin

Kanpur News: बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या, महिला ट्यूशन टीचर से अफेयर में हुई वारदात



हाइलाइट्सकानपुर में कपड़ा कारोबारी के बेटे कुशाग्र की टीचर ने मंगेतर के साथ मिलकर की हत्या पुलिस ने आरोपी महिला टीचर, मंगेतर और उसके साथी को गिरफ्तार किया कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक बड़े कपड़ा व्यवसायी के बेटे की अपहरण के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कक्षा 10वीं में पढ़ने वाला छात्र कुशाग्र सोमवार शाम को कोचिंग गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों को अलकायदा के नाम से एक लेटर मिला जिसमें अपहरण की बात कही गई थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुशाग्र की हत्या अपरहण नहीं बल्कि साजिश के तहत महिला टीचर और उसके मंगेतर व साथी ने मिलकर की थी. इतना ही नहीं पत्र भेजने से पहले ही कुशाग्र की हत्या की जा चुकी थी. इस मामले में पुलिस ने दो लड़कों और महिला टीचर को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछतछ की जा रही है.

कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी मनीष कनोडिया का बेटा कुशाग्र सोमवार शाम को रोजाना की तरह कोचिंग पढ़ने स्कूटी से निकला था. लेकिन वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद कुशाग्र की मां ने मनीष को इसकी जानकारी दी. खोजने पर भी कुशाग्र का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद कुशाग्र की स्कूटी मिली. उसके कुछ देर बाद ही महिला टीचर रचिता के मंगेतर के घर से उसका शव बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि टीचर के मंगेतर प्रभात शुक्ला को शक था कि कुशाग्र का रचिता से अफेयर चल रहा है. जिसके बाद साजिश के तहत उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गई. साथ ही हत्या को अपहरण का रंग देने के लिए अलकायदा के नाम से पत्र भेजा गया.

फिलहाल पुलिस ने महिला टीचर रचिता, मंगेतर प्रभात शुक्ला और उसके साथी अंकित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें छात्र कुशाग्र खुद प्रभात शुक्ला और टीचर के घर जाता हुआ दिखा. लेकिन आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपरहण किए जाने का पत्र लिखा था.
.Tags: Kanpur news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 12:32 IST



Source link