कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के घाटमपुर पर बने नवेली थर्मल पावर प्लांट की शुरुआत हो गई है. अब यहां से बनने वाली बिजली से प्रदेश की बिजली की समस्या दूर होगी. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के साथ-साथ असम तक भी यहां से बिजली पहुंचेगी. आपको बता दें यमुना नदी के किनारे बने इस थर्मल पावर प्लांट से 1980 मेगावाट बिजली तैयार होगी.75% यूपी तो 25% असम पहुंचेगी बिजलीउत्तर प्रदेश में बना यह थर्मल पावर प्लांट देश के बड़े पावर प्लांट्स में से एक है. कई सालों से पावर प्लांट पर काम चल रहा था. अब इसका काम अंतिम स्तर पर है और इसका ट्रायल रन शुरू हो गया है. यहां पर तैयार होने वाली बिजली से 75% बिजली उत्तर प्रदेश को दी जाएगी और 25% बिजली असम को आवंटित की जाएगी. इससे दोनों राज्यों को बड़े पैमाने में ऊर्जा परियोजना से लाभ मिल सकेगा और दोनों राज्यों की बिजली की समस्या काफी हद तक दूर होगी.2016 में शुरू हुआ था यह प्रोजेक्टकानपुर में इस थर्मल पावर प्लांट की शुरुआत 2016 में हुई थी. कोरोना की वजह से काम काफी प्रभावित हुआ था उसके बाद काम में तेजी लाते हुए अभी पावर प्लांट को कंप्लीट किया गया है. आपको बता दें पावर प्लांट में तीन यूनिट हैं जिनमें से अभी एक यूनिट पूरी तरीके से कंप्लीट हो गई है. उसमें प्रोडक्शन शुरू हो गया है. जल्द दो अन्य यूनिट पर भी प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.पावर प्लांट के सीईओ संतोष सीएस ने बताया कि कानपुर के घाटमपुर में बने थर्मल पावर प्लांट से उत्तर प्रदेश और असम की बिजली की समस्या काफी हद तक दूर होगी. यहां से बनने वाली बिजली से प्रदेश भर में बिजली पहुंचेगी. कानपुर में भी बिजली की जो लो वोल्टेज की समस्या है वह दूर हो जाएगी. यहां से 1980 मेगावाट बिजली तैयार होगी. फिलहाल यहां से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो गया है. जल्दी ही अन्य दो यूनिट भी शुरू हो जाएंगी. इसके बाद कुल 1980 मेगावाट का यहां से संचालन होगा जिसमें 75% बिजली उत्तर प्रदेश को मिलेगी वहीं 25% बिजली असम तक पहुंचेगी.FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 23:43 IST