कानपुर में “रिवाल्वर भाभी” का टशन…शादी-समारोह में पिस्टल से दागे 5 राउंड! वीडियो वायरल

admin

कानपुर में "रिवाल्वर भाभी" का टशन...शादी-समारोह में पिस्टल से दागे 5 राउंड! वीडियो वायरल



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर : सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कानपुर में भी बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया में लोकप्रियता हासिल करने के लिए तरह-तरह की हरकतें करते हैं ताकि वह वायरल हो जाए. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जहां एक महिला अपने हाथों में पिस्टल लेकर फायरिंग करते हुए नजर आ रही है. वहीं हर कोई इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहा है. कोई लिख रहा है कि” रिवॉल्वर भाभी” तो कोई पुलिस पर भी सवाल उठा रहा है कि आखिर हर्ष फायरिंग पर रोक होने के बावजूद लोग खुलेआम हर्ष फायरिंग कैसे कर रहे हैं.

वायरल वीडियो कानपुर महानगर के बर्रा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यह वीडियो 14 फरवरी के शादी समारोह का बताया जा रहा है. जहां पर महिला अपने पति के साथ खड़ी होकर अपने हाथ में पिस्टल लेकर उसे लगातार फायरिंग करते हुए नजर आ रही है. यह वायरल वीडियो महिला की फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया है. जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा.

जांच में जुटी पुलिसदावा कि जा रहा है कि यह महिला सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली है, जो 14 फरवरी को बर्रा स्थित एक शादी-समारोह में आई थी. हालांकि न्यूज 18 लोकल इस तथ्य की पुष्टि नहीं करता. लोग इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करते रहे तो ज्यादातर लोग इस वायरल वीडियो के बाद महिला को “रिवाल्वर भाभी” के नाम से संबोधित कर रहे है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है.

हर्ष फायरिंग पर रोक, खुलेआम उड़ी धज्जियांगौरतलब है कि हर्ष फायरिंग पर कानपुर महानगर में पूरी तरीके से रोक है. बीते कुछ दिन पहले हर फायरिंग के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति के गोली लग गई थी. इसके साथ ही कानपुर में पहले कई घटनाएं हो चुकी हैं .इसके बावजूद लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं. वही सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है. पुलिस के अधिकारियों का कहना है की वीडियो की जांच करने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 19:38 IST



Source link