कानपुर: कानपुर में घर बनवाने और व्यापार करने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. नए साल में कानपुर विकास प्राधिकारण ऐसे लोगों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब के भूखंड लेकर आ रहा है. इसके लिए विशेष डिमांड सर्वे भी किया जा रहा है. इसमें लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किस प्रकार के व्यवसायिक या आवासीय भूखंडों की जरूरत है उसी अनुसार प्राधिकरण अपनी योजनाएं तैयार करेगा. इन दो योजनाओं को लेकर केडीए कर रहा तैयारीआपको बता दें कि कानपुर विकास प्राधिकरण अपनी दो महत्वपूर्ण योजनाओं न्यू कानपुर सिटी और एरो सिटी को नए साल में लोगों को देने जा रहा है. इसके लिए स्पेशल डिमांड सर्वे भी शुरू कर दिया गया है. दोनों योजनाओं में लोगों को आवासीय और व्यवसायिक प्लॉट खरीदने का मौका मिल सकेगा. 2025 में यह दोनों योजनाएं लोगों के लिए शुरू हो जाएंगी.ये है योजना की खासियतआपको बता दें कि इस योजना में पहली बार कानपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शॉपिंग मॉल और अंतरराष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जा रहा है. वह इन योजनाओं के तहत ही है. इसके साथ ही चकरी की एरो सिटी योजना में 250 से अधिक प्लॉट लोगों के लिए ले हैं वहीं न्यू कानपुर सिटी के लिए अभी जो लेआउट तैयार किया गया है उसमें लगभग 1,500 प्लॉट शामिल हैं.कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव अभय कुमार पांडे ने बताया कि नए साल में लोगों को कानपुर विकास कार्यक्रम तोहफा देने जा रहा है. डिमांड सर्वे कराया जा रहा है. डिमांड सर्वे में लोगों की जरूरत के बारे में जाना जाता है और उन्हीं की जरूरत के हिसाब से ही लेआउट तैयार किया जाता है. लोगों के सुझाव लेने के बाद फाइनल लेआउट तैयार किया जाएगा और फिर लोग उन प्लॉटों के लिए आवेदन कर सकेंगे. 2025 में ये दोनों योजनाएं लोगों को सौंप दी जाएंगीFIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 16:11 IST