कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, इन गांवों से टूटा कनेक्शन

admin

कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, इन गांवों से टूटा कनेक्शन



अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. जिससे आम जनमानस को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गंगा खतरे के निशान से लगभग 70 सेमी ऊपर बह रही है. जिससे आसपास के कटरी के क्षेत्र में कई गांव में गंगा का पानी भर गया है. वहीं कई गांवों का कनेक्शन भी शहर से टूट गया है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन भी लगातार विभिन्न विभागों के साथ मिलकर लोगों तक राहत सामग्री पहुंचा रही है.

इसके साथ ही जिन गांवों में ज्यादा स्थिति खराब है वहां के लोगों को राहत शिविरों में भेजा जा रहा है. गांव के किनारे जहां पर रोड जलमग्न हो गई हैं वहां पर नाव लगाई जा रही है ताकि लोग इनका इस्तेमाल कर आवागमन कर सके. इतना ही नहीं गंगा के किनारे बसे गांव में भी गंगा का पानी भर गया है जिस वजह से वहां पर फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है, स्कूलों में पानी भर गया है. जिला प्रशासन द्वारा लगातार बाढ़ की निगरानी की जा रही है. बाढ़ की निगरानी करने के लिए 63 बाढ़ चौकियां बनाई गई है.

इन गावों में बाढ़ का प्रकोपगंगा की बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित बिठूर किनारे के गांव हैं. जिसमें भोपालपूर्व,बनिया पूर्व,गिल्लिपुरवा, दल्ला पुरवा ,प्रतापपुर शामिल है. इसके साथ ही गंगा किनारे कटरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी वहां से शिफ्ट किया जा रहा है.

बाढ़ की निगरानी जारीकानपुर के जिला अधिकारी विशाल ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की लगातार निगरानी की जा रही है. वहां पर राहत टीम लगाई गई है. जो गांव सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां से लोगों को निकाल कर राहत शिविर में रखा गया है. राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग द्वारा लगातार गंगा के जलस्तर की निगरानी की जा रही है.
.Tags: Flood alert, Ghagra river flood, Kanpur news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : August 24, 2023, 22:30 IST



Source link