कानपुर में बवालः सांसद सत्यदेव ने कहा- माहौल बिगाड़ने की साजिश, अखिलेश बोले- गिरफ्तार हो नुपुर

admin

कानपुर में बवालः सांसद सत्यदेव ने कहा- माहौल बिगाड़ने की साजिश, अखिलेश बोले- गिरफ्तार हो नुपुर



कानपुर. शहर के परेड चौक यतिमखाने के पास शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुए बवाल के दौरान पथराव व फायरिंग भी हुई. इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित करीब आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल पूरे इलाके मे भारी पुलिस बल तैनात है. वहीं नगर सांसद सत्यदेव पचौरी ने शहर वासियों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने को कहा है. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति और अमन बनाए रखने की अपील की है. वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरे मामले में बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा को जिम्मेदार बताया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की भी अपील की.पचौरी ने कहा कि सभी को आपकी बात कहने की भले ही स्वतंत्रता है. लेकिन कानून हाथ मे लेने का किसी भी व्यक्ति को अधिकार नहीं है. यह विशेष समुदाय द्वारा सु‌नियोजित साजिश के तहत शहर के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. विशेष समुदाय द्वारा व्यक्तिगत विरोध दर्ज कराने के लिये शुक्रवार के दिन को चुनना व दोपहर की नमाज के बाद दिन मे बाजार को जबरन बंद करवाना, पुलिस द्वारा रोकने पर पथराव व जवाबी फायरिंग करना, सुनीयोजित तरिके से शहर के माहौल खराब कर अराजकता की भेंट चढ़ाने की कुसाजिश थी. जिसे जिला प्रसाशन ने अपनी सूझ बुझ से नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा की इस बावाल जो भी व्यक्ति दोषी है या भूमिका में शामिल है उन्हें जल्द चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.वहीं मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस और खुफिया-तंत्र विफल हो गया. बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा के दिए गए भड़काऊ बयान के कारण कानुपर में जो अशांति हुई है उसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. अखिलेश ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 22:03 IST



Source link