अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में लगातार बढ़ते प्रदूषण और खराब स्थित में पहुंचे एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी AQI की खबर को न्यूज़ 18 लोकल ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक्शन मोड में आ गया है. उसके द्वारा कानपुर में तीन फैक्ट्रियों को बंद करने के लिए निर्देश जारी किए गये हैं. साथ ही कई अन्य विभाग जैसे नगर निगम, एनएचएआई, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, पनकी थर्मल प्लांट इन सब को भी प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए नोटिस जारी किये गये हैं.
दरअसल पिछले बीते दिनों कानपुर में एक्यूआई लगातार खराब होकर 350 के ऊपर पहुंच गया था. इसकी वजह से शहर की आबोहवा काफी प्रभावित हुई थी. इसके कारण बड़ी संख्या में दिल, दिमाग और सांस संबंधी रोगी भी सामने आ रहे थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसका संज्ञान लेते हुए कानपुर में प्रदूषण के कारणों का पता लगाने का निर्णय लिया था.
बंद होंगी तीन फैक्ट्रियांराज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ग्रेडिड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तहत कानपुर में प्रदूषण फैलाने वाली तीन फैक्ट्रियों को बंद करने का नोटिस भेजा है. इनके नाम पनकी साइट 3 स्थित तनेजा तार प्रोडक्ट, शोभित केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड और अग्रवाल ऑयल रिफाइनरी हैं. साथ ही शहर के 117 होटलों को भी नोटिस जारी किया गया है. इनसे कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर वो सभी प्रदूषण विभाग से NOC प्राप्त करें. इसके लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए तीन फैक्ट्रियों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है. तीनों इकाइयों के औचक निरीक्षण के दौरान मानक के विपरीत वायु प्रदूषण फैलाने वाले फ्यूल का इस्तेमाल पाया गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Kanpur news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 18:07 IST
Source link