कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया कि चना और अरहर देश की सबसे प्रमुख दलहनी फसल है. दलहन की खेती के लिए बारिश नुकसानदेह साबित हो सकता है. ज्यादा पानी की वजह से अरहर में उकठा रोग लग जाता है. जिससे पैदावार कम हो जाता है. पैदावार कम होने से रेट आसमान पर पहुंच सकते हैं. इसका असर आदमी की जेब पर पड़ेगा.