Last Updated:April 11, 2025, 23:55 ISTKanpur News: यह अस्पताल न सिर्फ बीमार लोगों को राहत देगा, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा.X
अस्पतालकानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर दक्षिण के लोगों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. क्षेत्र को जल्द ही उसका पहला 100 बेड का सरकारी अस्पताल मिलने जा रहा है. यह अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो चुका है और अगले 6 महीनों के भीतर यहां ओपीडी सेवाएं भी शुरू कर दी जाएंगी. फिलहाल कानपुर दक्षिण की बड़ी आबादी को इलाज के लिए शहर के दूसरे हिस्सों में स्थित हैलट अस्पताल, काशीराम अस्पताल और उर्सला अस्पताल जाना पड़ता है. यह सभी अस्पताल शहर के दूसरे कोनों में हैं, जिससे मरीजों और उनके परिवार वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अब इस नए अस्पताल के शुरू होने के बाद लोगों को अपने ही इलाके में अच्छी और निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी.
आधी आबादी को मिलेगी सहूलियतइस अस्पताल के शुरू होने के बाद करीब 20 लाख की आबादी को बड़ी राहत मिलेगा. यह अस्पताल सरकार की तरफ से एक अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि दक्षिण कानपुर की तेजी से बढ़ती आबादी के हिसाब से अब तक वहां पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं नहीं थीं. स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि उनके क्षेत्र में भी एक बड़ा सरकारी अस्पताल बनाया जाए, जिससे उन्हें दूर जाकर इलाज न कराना पड़े.
इस अस्पताल का सिविल निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब इसमें मेडिकल उपकरणों की स्थापना और वार्डों की फिनिशिंग का काम तेजी से चल रहा है. अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक हाल ही में कानपुर दौरे पर आए थे. उन्होंने खुद इस अस्पताल का हाल जाना था और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल को समय से पूरी तरह तैयार किया जाए. उन्होंने भरोसा दिलाया था कि अगले 6 महीने में यहां ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाएंगी, जिससे आम जनता को इलाज के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े.
यह अस्पताल न सिर्फ बीमार लोगों को राहत देगा, बल्कि आसपास के लोगों को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगा. डॉक्टरों, नर्सों, टेक्नीशियनों और अन्य कर्मचारियों की भर्ती से स्थानीय युवाओं को काम मिलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कानपुर दक्षिण के लिए यह अस्पताल एक वरदान साबित होगा. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, इलाज सस्ता और सुलभ होगा, और लोगों की जान भी समय पर बचाई जा सकेगी. आने वाले समय में यह अस्पताल क्षेत्र के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 23:55 ISThomeuttar-pradeshकानपुर में यहां बना 100 बेड का सरकारी अस्पताल, 20 लाख लोगों को मिलेगा फायदा