Kanpur Karoli Baba: फिर विवादों में घिरा कानपुर का करौली आश्रम, बंगाल से आए युवक का लटकता मिला शव

admin

Kanpur Karoli Baba: फिर विवादों में घिरा कानपुर का करौली आश्रम, बंगाल से आए युवक का लटकता मिला शव



अखंड प्रताप सिंह, कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर का करौली आश्रम एक बार फिर चर्चाओं में है. करौली आश्रम में तंत्र मंत्र कर बीमारियों को दूर करने का दावा किया जाता है एवं ईश्वर के लोगों का इलाज करने का दावा करौली शंकर करते हैं. वहीं अब एक बार फिर से करौली सरकार विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. एक व्यक्ति का शव आश्रम के पास से मिला है. आश्रम से कुछ दूरी पर जंगल में पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.आपको बता दें पश्चिम बंगाल का रहने वाला अजय चौहान अपने परिवार के साथ करौली सरकार के आश्रम आया हुआ था. अजय चौहान डिप्रेशन का शिकार था. वह आश्रम से देर शाम से गायब था परिजन उसकी ढूंढ में जुटे हुए थे. परिवार ने करौली सरकार के संतोष सिंह भदोरिया से बेटे के गायब होने की शिकायत भी की थी, लेकिन किसी ने भी ठोस जवाब नहीं दिया था. परिवार स्वयं अजय को ढूंढ रहा था. वहीं उन्हें पता चला कि पुलिस को एक सौ आश्रम के पास गांव के जंगलों में लटकता मिला है जिसके बाद उन्होंने शव की शिनाख्त की.आश्रम आए युवक की विषम परिस्थितियों में आत्महत्या से एक बार फिर से करौली सरकार विवादों में गिरता हुआ नजर आ रहा है. कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर रात में युवक वहां कैसे पहुंचा. उसे सुसाइड करने के लिए रस्सी कहां से मिली. फिलहाल पूरे मामले को लेकर एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि एक युवक का शव जंगल में लटका हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अजय चौहान के रूप में हुई है. अजय चौहान करौली शंकर आश्रम में अपने परिवार के साथ आया हुआ था. परिवार वालों ने आरोप लगाए हैं, जिसको देखते हुए जांच की जा रही है..FIRST PUBLISHED : July 05, 2023, 09:59 IST



Source link