कानपुर कृषि विश्विविद्यालय में शुरू हुए ये नए कोर्स, स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब

admin

दिल्लीवालों को रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा तोहफा, मुफ्त में होगा इलाज

Last Updated:April 10, 2025, 23:37 ISTKanpur Agricultural University: विवि प्रशासन का मानना है कि छात्रों को सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहिए. इसी सोच के तहत नए कोर्स और मॉड्यूल तैयार किए गए हैं….X

सीएसएकानपुर: देश भर के कृषि छात्र अब सामान्य किसानी नहीं सीखेंगे बल्कि नई तकनीक और टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से उन्नत खेती करने का तरीका सीखेंगे. इससे उन्हें कृषि क्षेत्र में रोजगार के भटकना नहीं पड़ेगा और वह इतने सक्षम हो सकेंगे कि खुद लोगों को रोजगार दे सकें. कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में कई ऐसे नए कोर्स शुरू किए गए हैं जो कृषि छात्रों को एंटरप्रेन्योर बनाएंगे और उन्हें उन्नत खेती करना सिखाएंगे.

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में इस बार नए सत्र से पढ़ाई का तरीका और बेहतर होने जा रहा है. यहां इस बार दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को कई नए और ज़रूरी कोर्स पढ़ने का मौका मिलेगा. इन कोर्सों में मार्केटिंग इंटेलीजेंस, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, कम्युनिकेशन स्किल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, एंटरप्रेन्योरियल डेवलपमेंट और एग्रीकल्चर इंफ्रामेटिक्स जैसे विषय शामिल हैं. इनका मकसद छात्रों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि भविष्य के लिए तैयार करना है.नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए कोर्सइस बारे में विवि के डीन डॉ. सीएल मौर्या ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति को विवि में पहले ही लागू कर दिया गया था. अब सत्र 2024-25 से इन नए कोर्सों की शुरुआत की जा रही है. इस सत्र में करीब 1,178 छात्रों को इन कोर्सों में दाखिला मिलेगा. दाखिले के लिए स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश कृषि संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के जरिए भी देश भर के छात्र 20 से 30 प्रतिशत सीटों पर दाखिला ले सकेंगे.

फिलहाल विवि में कुल 47 कोर्स चल रहे हैं. इनमें एमएससी, पीएचडी और स्नातक स्तर के कोर्स शामिल हैं. इन कोर्सों में अभी करीब 2,200 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. डॉ. मौर्या ने बताया कि अब नए सत्र से पढ़ाई करने वाले सभी स्टूडेंट्स के लिए खास मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. इन मॉड्यूल का मकसद है कि छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करते ही जॉब के लिए तैयार हो जाएं या खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें.नौकरी देने वाले बनेंगे छात्रविवि प्रशासन का मानना है कि छात्रों को सिर्फ नौकरी ढूंढने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनाना चाहिए. इसी सोच के तहत नए कोर्स और मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. इससे छात्रों को अपनी स्किल्स निखारने का मौका मिलेगा और वे किसी भी क्षेत्र में बेहतर कर सकेंगे. इस बदलाव से छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे. इसके साथ ही, यह कदम कृषि क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी को और मज़बूत करेगा.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 10, 2025, 23:37 ISThomecareerकानपुर कृषि विश्विविद्यालय में शुरू हुए ये नए कोर्स, स्टूडेंट्स को मिलेगी जॉब

Source link