कानपुर झकरकटी बस अड्डा दो साल के लिए बंद, नए रूप में होगा निर्माण.

admin

कानपुर के इस बस अड्डे को किया जाएगा बंद, 2 साल तक नहीं चलेगी एक भी बस

Last Updated:April 19, 2025, 07:08 ISTकानपुर का झकरकटी बस अड्डा जून से दो साल के लिए बंद होगा. इसे आधुनिक रूप से पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जाएगा. नए बस अड्डे में एसी वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट, मॉल, शौचालय, विश्रामालय और 16 प्लेटफॉर्म होंगे.X

बस अड्डाहाइलाइट्सझकरकटी बस अड्डा जून से दो साल के लिए बंद होगा.नए बस अड्डे में एसी वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट, मॉल होंगे.प्रोजेक्ट पर लगभग 143 करोड़ रुपये खर्च होंगे.कानपुर: अगर आप कानपुर के रहने वाले हैं और झकरकटी बस अड्डे से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. जून महीने से झकरकटी बस अड्डा दो साल के लिए बंद हो जाएगा. दरअसल इस पुराने बस अड्डे का पूरी तरह से नया और आधुनिक रूप से निर्माण किया जाएगा.

झकरकटी बस अड्डा कानपुर का सबसे बड़ा और व्यस्त बस अड्डा है, जहां से हर दिन लगभग 1050 बसें चलती हैं. यहां से न सिर्फ शहर के अलग-अलग इलाकों में बल्कि दूसरे जिलों और राज्यों में भी बसें जाती हैं. अब इस अड्डे को नए जमाने की ज़रूरतों के अनुसार तैयार किया जा रहा है. नए बस अड्डे को पीपीपी मॉडल यानी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत बनाया जाएगा. इसके लिए टेंडर भी हो चुका है और मई के आखिरी हफ्ते या जून से निर्माण काम शुरू हो जाएगा.

क्या-क्या होंगी सुविधाएंनए बस अड्डे में यात्रियों के लिए एसी वेटिंग हॉल, फूड कोर्ट, मॉल, शौचालय, विश्रामालय और बैठने की आधुनिक सुविधा होगी. यहां 16 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे, जिनसे एसी और नॉन-एसी दोनों तरह की बसें चलेंगी. इसके साथ ही, बस कर्मचारियों के लिए अलग से भवन और करीब 100 स्टाफ के लिए ऑफिस भी बनेगा.

बसें कहां से चलेंगी?जब तक नया बस अड्डा बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक झकरकटी से चलने वाली सभी बसों का संचालन दूसरे स्थानों से किया जाएगा. इसके लिए रावतपुर, सिंहनेर सिटी, पैपर्स फैक्ट्री के पास और कुछ अन्य जगहों पर अस्थायी बस अड्डे बनाए जाएंगे.

खर्च और योजनाइस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 143 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. झकरकटी को एक मॉडर्न ट्रांसपोर्ट हब के रूप में तैयार किया जाएगा, जिसे भविष्य में मेट्रो स्टेशन से भी जोड़ा जाएगा. अधिकारियों ने कहा है कि काम की प्रगति पर लगातार नजर रखी जाएगी ताकि समय पर निर्माण पूरा हो और यात्रियों को ज्यादा परेशानी न हो. जब झकरकटी बस अड्डा नए रूप में तैयार होगा, तब यह न सिर्फ कानपुर का बल्कि पूरे यूपी का सबसे अत्याधुनिक और सुविधाजनक बस अड्डा बन जाएगा.
Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 07:08 ISThomeuttar-pradeshकानपुर के इस बस अड्डे को किया जाएगा बंद, 2 साल तक नहीं चलेगी एक भी बस

Source link